जमवारामगढ़। खरकड़ा के बस स्टैंड से शमशान और सहकारी समिति वाली रोड पर करीब पचास फिट गहरा खुला कुआं है। मुख्य सचिव के आदेश के बाद भी स्थानीय प्रशासन की आंखें नहीं खुली जिसके चलते आशा देवी रैगर (35) पैर फिसलने से उसमें गिर गई। गिरने के बाद रोने की आवाज आई तो परिजन और ग्रामीण कुएं के पास एकत्रित हो गए और कुएं से बाहर निकाल कर उप जिला अस्पताल जमवारामगढ़ पहुंचाए। चिकित्सकों ने उसको प्राथमिक इलाज देकर सवाई मान सिंह अस्पताल जयपुर रेफर कर दिया। कुएं में गिरी महिला का एक हाथ फैक्चर हो गया। विधायक महेंद्र पाल मीणा, तहसीलदार दिनेश कुमार मीणा मौके पर पहुंचे। विधायक ने लापरवाह अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और महिला के परिजनों से महिला की कुशलक्षेप पुछी और रास्ते के पास इस खुल्ले कुएं को नियम अनुसार भरने के निर्देश दिए हैं।
खरकड़ा में इस खुल्ले कुएं में करीब पन्द्रह कास्तगार है। इनको पहले भी नोटिस दिया गया था।
-दिनेश कुमार मीणा तहसीलदार जमवारामगढ़।
घटनास्थल पर पहुंच कर अधिकारियों से बात की है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्र में जितने भी इस प्रकार के कुएं है। ढकने या मिट्टी से भरने के लिए निर्देशित किया गया है। लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी।
-महेंद्र पाल मीणा विधायक जमवारामगढ़।