जोधपुर न्यूज़ डेस्क – राजस्थान के जोधपुर संभाग में जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में कुछ बदमाशों ने फलौदी जिले के देचू थाना अंतर्गत मेगा हाईवे पर स्थित एक होटल के बाहर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक पाली जिले में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह का भाई था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आईजी रेंज विकास कुमार ने की पूछताछ
आपको बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक रेंज (आईजी) विकास कुमार की साइक्लोनर टीम ने तीनों फरार आरोपियों को पकड़ लिया है। फिलहाल आईजी रेंज विकास कुमार तीनों से पूछताछ कर रहे हैं। इसके बाद आरोपियों को देचू थाने को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने बताया था कि देचू थाने अंतर्गत सगरा गांव निवासी झुंझार सिंह (35) पुत्र भैरू सिंह राजपूत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जोधपुर के सालवा कला निवासी नाथूसिंह पुत्र रतनसिंह ने अपने साले झुंझारसिंह की हत्या के मामले में अभयसिंह, यशपालसिंह, देचू निवासी अर्जुनसिंह, बालेसर के खुडियाला गांव के दीपावतों की ढाणी निवासी राजूसिंह व दो अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
जमीन को लेकर था विवाद
परिजनों का आरोप है कि मृतक के पिता का पीलवा रोड पर प्लाट है। दूसरे पक्ष ने प्लाट पर कब्जा कर फेंसिंग लगा ली थी। इसकी जानकारी होने पर दोपहर में झुंझारसिंह के परिजन प्लाट पर आ गए। शाम को मृतक नाथूसिंह, दिलीपसिंह व वीरेंद्रसिंह पीलवा रोड पर खड़े थे। तभी अभयसिंह तलवार लेकर आया और जान से मारने की धमकी दी। फिर सभी वहां से चले गए।
कार में मारी गोली
रात दो बजे झुंझारसिंह अपनी कार से होटल गए थे। तभी वहां पहले से मौजूद खड़ियाला गांव निवासी गुलाब सिंह के बेटे राजू सिंह ने कार से बंदूक निकाली और फायरिंग कर दी। सीने में दाहिनी तरफ गोली लगने से झुंझार सिंह की मौत हो गई। यह देख हमलावर भाग गए।