सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क,रणथंभौर टाइगर रिजर्व से एक सुखद तस्वीर सामने आई है। यहां पर हाल ही में एक पर्यटक को भारतीय भेड़िए की साइटिंग हुई थी। जिसे एक्सपर्ट ने रेयर बताया है। एक्सपर्ट के अनुसार रणथंभौर के पर्यटन के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। जिसे देखकर वन्यजीव प्रेमी खुश हैं।दरअसल, शनिवार 8 फरवरी की सुबह की पारी में रणथंभौर के जोन नंबर 4 में पर्यटक हेमेंद्र कोठारी अपने परिवार के साथ सफारी पर गए थे। सफारी के दौरान उनके रणथंभौर नेशनल पार्क के नेचर गाइड बत्तीलाल गुर्जर भी साथ थे। इसी दौरान करीब सवा 8 बजे उनको लकड़दा वन्य क्षेत्र में एक भेड़िया के दीदार हुए। जिसे देखकर बत्तीलाल गुर्जर अचंभित रह गए। क्योंकि अब से पहले टाइगर रिजर्व के टूरिज्म एरिया में भेड़िये की साइटिंग नहीं हुई थी। बत्तीलाल की माने तो रणथंभौर के टूरिज्म के इतिहास में पहली बार भेड़िये की साइटिंग हुई है। जो रणथंभौर के लिए खुशखबरी है।
अक्सर झुंड में रहता है भेड़िया
भारतीय भेड़िये का वैज्ञानिक नाम कैनिस लूपस पैलिपेस (Canis lupus pallipes) है। जो भारतीय उपमहाद्वीप और पश्चिमी एशिया में पाई जाती है। भेड़िये अक्सर टोलियों के रूप में रहते हैं, लेकिन रणथंभौर में अकेले भेड़िये की साइटिंग हुई है। जिसे एक्सपर्ट रेयर मान रहे हैं।