---Advertisement---

Rajasthan News: पहले पिता से की बात फिर NEET के छात्र ने लगाई फांसी, एक क्लिक में पढ़िए क्या है सुसाइड का ये मामला

---Advertisement---

कोटा न्यूज़ डेस्क – कोटा में नीट के छात्र ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से आधे घंटे पहले उसने अपने पिता से मोबाइल पर बात की थी। पड़ोस में रहने वाला उसका बुआ का बेटा उससे मिलने गया था। तब घटना का पता चला। छात्र दादाबाड़ी इलाके में प्रताप नगर इलाके में एक पीजी में रहता था। करीब डेढ़ महीने पहले उसने पीजी के पड़ोस में ही कमरा किराए पर लिया था।

आत्महत्या से पहले पिता से बात की
दादाबाड़ी थाने के सीआई मांगेलाल यादव ने बताया- सुबह 9 बजे छात्र अंकुश मीना (18) की आत्महत्या की सूचना मिली। शुरुआती जांच में निजी कारणों से आत्महत्या की बात सामने आई है। छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अंकुश कोटा में एक कोचिंग संस्थान से नीट की तैयारी कर रहा था। आज सुबह उसने अपने पिता से मोबाइल पर बात की। इसके बाद उसने कमरे में फांसी लगा ली। वह 2 महीने पहले ही प्रताप नगर इलाके में स्थित मकान में रहने आया था। पड़ोस में ही उसकी मौसी का बेटा भी रहता है। जब उसकी मौसी का बेटा अंकुश उसके कमरे पर आया तो घटना का पता चला। इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी।

परीक्षा का हवाला देकर मकान मालिक से लिया था कमरा
मकान मालिक योगेश बंसल ने बताया- कुछ दिन पहले पड़ोसी का मकान बैंक ने सीज कर दिया था। अंकुश उसी पीजी में रहता था। जिसके बाद अंकुश ने परीक्षा का हवाला देकर कुछ दिन के लिए कमरा किराए पर लिया था। हम पीजी नहीं चलाते। अंकुश और उसके दोस्त के कहने पर कमरा दिया गया था।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader