---Advertisement---

Rajasthan News: वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पोकरण नगरपालिका में पेश हुआ इतने करोड़ का बजट, जानिए कहां और कितना होगा व्यय ?

---Advertisement---

जैसलमेर न्यूज डेस्क-  पोकरण नगरपालिका बोर्ड की साधारण बैठक बुधवार को नगरपालिका सभागार में नगरपालिका चेयरमैन मनीष पुरोहित की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नगरपालिका का वर्ष 2025-26 का बजट पारित किया गया। बैठक में नगरपालिका में विभिन्न स्रोतों से 71 करोड़ 66 लाख रुपए की आय तथा इसके विरूद्ध कस्बे के विकास सहित अन्य मदों में 71 करोड़ 65 लाख रुपए के अनुमानित व्यय का बजट पारित किया गया। नगरपालिका अधिशासी अधिकारी झब्बर सिंह ने बताया कि पालिका मंडल सदस्यों की बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों पर चर्चा की गई तथा आय-व्यय का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। उन्होंने नगरपालिका के गत वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा सदन में प्रस्तुत किया तथा आगामी वित्तीय सत्र के लिए विभिन्न स्रोतों से आय तथा विभिन्न मदों में व्यय का बजट प्रस्तुत किया।

इन मदों में खर्च होगी राशि
नगरपालिका बोर्ड की बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष में विकास के लिए अनुमानित बजट पारित किया गया। अधिशासी अधिकारी झब्बर सिंह ने बताया कि कंक्रीट सड़कों पर 1.50 करोड़, तारकोल सड़कों पर 6 करोड़, पुलिया निर्माण पर 1 करोड़, नाला निर्माण पर 3.75 करोड़, जल संसाधन पर 20 लाख, विद्युत उपकरणों व नगर प्रकाश व्यवस्था के रखरखाव पर 1.10 करोड़, सार्वजनिक उद्यानों के रखरखाव पर 60 लाख, सामुदायिक व अस्पताल भवनों व विद्यालयों पर 1.50 करोड़, प्लांट व मशीनरी पर 40 लाख, वाहनों पर 1.20 करोड़, झीलों व तालाबों की सार्वजनिक सुविधाओं की मरम्मत, रखरखाव व विकास पर 50 लाख, स्टेडियम पर 20 लाख, सार्वजनिक शौचालयों पर 20 लाख रुपये खर्च करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर में सार्वजनिक सुविधाओं के विकास पर धनराशि खर्च करने के लिए अनुमानित बजट पारित किया गया है। उपस्थित पार्षदों ने मेज थपथपाकर बजट पारित किया।

पोकरण में हाउसिंग बोर्ड की स्थापना होगी
बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित ने कहा कि कस्बे में हाउसिंग बोर्ड की स्थापना की जाएगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि हाउसिंग बोर्ड के लिए करीब 300 बीघा भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इसके लिए फलसूंड रोड व जोधपुर-जैसलमेर बाइपास रोड के बीच जगह चिन्हित कर ली गई है। इसी तरह उन्होंने बताया कि कस्बे में नगरपालिका की खाली पड़ी भूमि पर बोर्ड लगाया जा रहा है, ताकि अतिक्रमण न हो।

पार्षदों ने बताई समस्याएं
बैठक में पार्षद दिनेश व्यास ने बजट में दर्शाई गई 39 करोड़ रुपए की आय के स्त्रोत के बारे में पूछा। जिस पर अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने नीलामी के स्त्रोत, किराया, लीज राशि आदि के बारे में जानकारी दी। जितेन्द्रदयाल बोहरा ने मांग की कि पट्टों की जांच प्रशासन के बजाय नगरपालिका बोर्ड से कमेटी बनाकर करवाई जाए तथा बिना जांच के पट्टे निरस्त न किए जाएं। रमेश माली ने सब्जी ठेला संचालकों को स्थाई स्थान उपलब्ध करवाने की मांग की। अध्यक्ष ने बताया कि स्टेशन रोड पर एसबीआई के पास खाली स्थान चिन्हित किया गया है। मांगीलाल गहलोत व भाटीलाल शर्मा ने विकास कार्यों के कार्यादेश शीघ्र जारी करने की मांग की। जिस पर आगामी 10 दिन में कार्यादेश जारी करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष संजना चंदेल, विनोद गांधी, पपूलाल शर्मा, जुबैदा, नंदाबाई, अरूणा, कमलादेवी, सोनीदेवी, सुमन ने भी कस्बे के विकास की बात कही।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader