---Advertisement---

Rajasthan News: राजस्थान के Pali जिले में Digital Arrest का शिकार हुई विदेशी महिला, आपराधिक गतिविधियों का झांसा देकर ठगे लाखों रूपए

---Advertisement---

पाली न्यूज़ डेस्क – पाली में विदेशी महिला को गिरफ्तारी की धमकी देकर डिजिटल ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने महिला से 11.80 लाख रुपए ठग लिए। हालांकि, आरोपी का फोन बंद आने पर महिला ने थाने में फोन किया तो मामले का खुलासा हुआ। साइबर थाने के सीओ मनीष चौधरी ने बताया- डबोरका मारिन उर्फ ​​मंगलपुरी पुत्र डुगोमीर मारिन हाल निवासी विश्व गुरुदीप आश्रम श्याम नगर जयपुर मूल निवासी लैय्या मुलेरा जगरेम्ब क्रोएशिया ने रिपोर्ट दी।

रिपोर्ट में बताया कि वह जयपुर आश्रम में थी। 4 जनवरी को शाम करीब साढ़े चार बजे उसके मोबाइल पर कॉल आया। फोन पर बताया गया कि उसका (महिला का) मोबाइल नंबर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। इसलिए दो घंटे बाद बंद हो जाएगा। इसे रोकना है तो अंधेरी ईस्ट (महाराष्ट्र) थाने में बात करनी होगी। रिपोर्ट में कहा गया है – फिर, उसका फोन अंधेरी ईस्ट पुलिस स्टेशन से कनेक्ट होने की बात कहकर, उसे प्रदीप नाम के व्यक्ति से बात कराई गई। जिसने खुद को पुलिस अधिकारी बताया। उसने कहा कि तुम्हारा मोबाइल नंबर आपराधिक गतिविधियों में शामिल है। नरेश नाम के व्यक्ति ने उसके नाम से बैंक खाता खोलकर मनी लॉन्ड्रिंग की है। यह बताकर उन्होंने उसे डिजिटली गिरफ्तार कर लिया और कैमरे के सामने रख दिया।

बैंक खाते की जानकारी मांगी और एफडी तोड़ने को कहा
रिपोर्ट में महिला ने बताया कि डिजिटली गिरफ्तार होने के बाद वह डर गई। उन्होंने केस से नाम हटाने के बदले में लाखों रुपए मांगे। इस पर वह राजी हो गई। फिर 7 जनवरी को वह जालसाजों द्वारा बताए गए खाते में पाली जादन आश्रम आई, फिर पाली शहर आकर बैंक से 11.80 लाख का चेक उनके बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिया।

जब उसने थाने में लैंडलाइन पर कॉल किया तो मामले का खुलासा हुआ
धोखेबाजों ने उससे कहा कि उसका केस 20 जनवरी को कोर्ट में आएगा और 22 जनवरी को उसे रिहा कर दिया जाएगा। लेकिन उसके बाद उसे कोई कॉल नहीं आई। इस पर उसने मोबाइल नंबर पर कॉल किया लेकिन वह स्विच ऑफ था। जब फोन नंबर स्विच ऑफ दिखाता रहा तो उसने अंधेरी ईस्ट थाने के लैंडलाइन नंबर पर कॉल किया। तब उसे पता चला कि वहां प्रदीप नाम का कोई पुलिस अधिकारी नहीं है। मुझे जब धोखाधड़ी का शक हुआ तो मैंने मामला दर्ज करवाया।इस मामले में साइबर थाने के सीओ मनीष चौधरी ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader