जयपुर न्यूज़ डेस्क – पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष एवं बयाना से निर्दलीय विधायक डॉ. रितु बनावत के पति ऋषि बंसल को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। धमकी देने वाली महिला ने खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन बताया है। घटना को लेकर भरतपुर के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल ने एसपी मृदुल कच्छावा को शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी बाबूलाल गुर्जर ने बताया- घटना 25 जनवरी सुबह 10:10 बजे की है। जब ऋषि बंसल के फोन पर किसी अनजान नंबर से कॉल आया। जिसमें दूसरी तरफ से बोल रही महिला ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
<iframe allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen="" frameborder="0" height="480" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}
" style="border: 0px; overflow: hidden"” title=”राजस्थान मॉर्निंग टॉप न्यूज़ 11 फरवरी 25, पेपरलीक मामले में ED की एंट्री, किरोड़ीलाल को मिला नोटिस” width=”853″>
25 जनवरी को दी गई थी धमकी
ऋषि बंसल ने बताया- घटना 25 जनवरी की है। सुबह किसी अनजान नंबर से महिला का कॉल आया। महिला खुद को दाऊद इब्राहिम की बहन बता रही थी और जान से मारने की धमकी दे रही थी। इस दौरान मैंने मामले को काफी टालने की कोशिश की। लेकिन वह बार-बार जान से मारने की बात दोहरा रही थी। मामले को लेकर आईजी, एसपी, एडिशनल एसपी और डीएसपी को शिकायत दी गई है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय
ऋषि बंसल छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं। वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसर में प्रदेश मंत्री रहे। इसके बाद उन्होंने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाला। जनवरी 2024 में उन्हें भाजपा का भरतपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। लेकिन उनकी पत्नी डॉ. रितु बनावत द्वारा भाजपा से बगावत कर बयाना सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल करने के बाद बंसल ने पार्टी के जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। वर्तमान में डॉ. रितु बनावत बयाना से निर्दलीय विधायक हैं। मामले को लेकर बयाना कोतवाली थाना प्रभारी बाबूलाल गुर्जर ने बताया- मामले की जांच की जा रही है और धमकी देने वाली महिला की पहचान की जा रही है। मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।