---Advertisement---

Rajasthan News: झुंझुनूं में बबाई को पंचायत समिति बनाने की मांग, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे पूर्व विधायक के समर्थक

---Advertisement---

झुन्झनू न्यूज डेस्क,झुंझुनूं जिले के खेतड़ी विधानसभा में स्थित बबाई ग्राम पंचायत को पंचायत समिति बनाने की मांग की गई। इस संबंध में बुधवार को पूर्व विधायक हजारीलाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।पूर्व विधायक हजारीलाल ने बताया कि ग्राम पंचायत बबाई पंचायत समिति बनने के सभी मापदण्ड पूरा करती है।

बबाई में पहले से ही कई महत्वपूर्ण सुविधाएं मौजूद हैं। यहां उप तहसील कार्यालय, पुलिस थाना, राजकीय महिला महाविद्यालय, सरस डेयरी, 400 केवी जीएसएस, पीएचडी कार्यालय, राजकीय सीनियर सेकेण्डरी और अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सहायक अभियंता कार्यालय पीएचईडी, आयुर्वेदिक औषधालय, प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

इसके अलावा ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम अशोक नगर में रीको भी स्थापित है। ग्राम पंचायत बबाई भौगोलिक दृष्टि से लगभग 20 ग्राम पंचायतों का केन्द्र बिन्दू है। इसलिए बबाई को प्राथमिकता दी जाए। इस दौरान बबाई सरपंच मेना देवी, कालोठा सरंपच रामनिवास, रसुलपुर सरपंच राजेश कुमार, माधोगढ़ सरपंच यश गुर्जर, गाडराटा सरपंच हजारी लाल, वार्ड पंच मनोज सैनी समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader