---Advertisement---

Rajasthan News: दो शातिर नकबजन समेत चार आरोपित गिरफ्तार

---Advertisement---

जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने दो शातिर नकबजन समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने जिले के विभिन्न थाना इलाकों में नकबजनी की हैं। पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 15 जनवरी 2025 को पीड़िता युक्ती सवनानी निवासी मालवीय नगर ने रिपोर्ट दी कि उसके घर 29 दिसम्बर 2024 को चोरी हो गई थी। चोर मेरा गोल्ड, चांदी, साउण्ड सिस्टम, कैस 2500 रुपए चोरी कर ले गए। इस रिपोर्ट पर टीम ने घटना स्थल के आस पास तथा मार्ग पर लगे करीब 200 सीसीटीवी कैमरों से आरोपी की तलाश शुरू की। इसके बाद दो संदिग्ध आरीफ खान और आयुब खान को पकड़कर पूछताछ की गई तो सामने आया कि उन्होंने चोरी का माल सोहेल खान निवासी मनोहरपुरा कच्ची बस्ती जगतपुरा को बेचा है।

सोहेल खान को पकड़कर पूछताछ की तो सामने आया कि इन्होने एक जोड़ी चांदी की बिछिया, दो चांदी की अंगूठी, एक चांदी का ग्लास, तीन मूर्ति, एक चांदी का सिक्का, एक साउण्ड स्पीकर दिया था। इसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने दो रामनगरिया और दो वारदात एयरपोर्ट थाना इलाके में की हैं। गिरफ्तार आरोपित आरीफ  खान (27) मनोहरपुरा कच्ची बस्ती जगतपुरा जवाहर सर्किल, अयूब खान (24) जवाहर सर्किल, सोहेल खान, जवाहर सर्किल और अभिषेक महावर (24) मानटाउन सवाई माधोपुर का रहने वाला है। 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader