---Advertisement---

Rajasthan News: पीएम सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा, 167 करोड़ की नहीं हो रही वसूली

---Advertisement---

जयपुर। पीएम सम्मान निधि योजना के तहत 31 दिसंबर 2021 तक राज्य के 77.46 लाख किसानों ने आवेदन किया था, जिनमें से 75.18 लाख किसानों को सहायता राशि मिली। हालांकि, कुछ किश्तों के बाद फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ और यह पता चला कि 2.5 लाख किसानों ने गलत दस्तावेजों से पैसे प्राप्त किए। इसके बाद केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर इन किसानों से राशि वसूली का निर्देश दिया। राज्य सरकार अभी तक इस फर्जीवाड़ी से उठाई गई राशि की वसूली नहीं कर पाई है, जिन लोगों ने फर्जी तरीके से निधि का पैसा उठाया, उनके एड्रेस भी फर्जी सामने आ रहे हैं।

अब तक राज्य सरकार 4 हजार किसानों से 4 करोड़ रुपए की वसूली करने में सफल रही है, लेकिन 167 करोड़ रुपए की राशि अभी भी वसूल करनी बाकी है। रिकवरी प्रक्रिया के तहत नियमानुसार नोटिस जारी किए गए हैं और कुछ किसानों ने राशि भी जमा कर दी है, लेकिन जिन किसानों ने अभी तक राशि वापस नहीं की है, उनके खिलाफ वसूली के लिए केन्द्र सरकार से पत्राचार किया जा रहा है, ताकि आगामी कदम उठाए जा सकें। यह स्थिति राज्य सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण बनी हुई है, क्योंकि वसूली की प्रक्रिया में कई प्रशासनिक अड़चनें सामने आ रही हैं। सहकारिता विभाग की प्रमुख सचिव एवं रजिस्ट्रार मंजू राजपाल का कहना है कि जिन लोगों ने गलत तरीके से पैसा उठाया है, उनसे रिकवरी के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन उनके एड्रेस फर्जी मिल रहे हैं, वह लोग ही नहीं मिल रहे हैं, जिनसे वसूली होनी है।

 

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader