जयपुर। वायदा बाजार की तेजी के असर से जयपुर सर्राफा बाजार में शुद्ध सोना 200 रुपए बढ़कर 87,300 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 200 रुपए तेज होकर 82,100 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। इसके विपरीत चांदी 400 रुपए कम होकर 98,000 रुपए प्रति किलो रही। हाजिर बाजार में खरीदारी की रफ्तार सामान्य रूप से चल रही है।
जयपुर सर्राफा बाजार में अनुमानित भाव :
चांदी 98,000
शुद्ध सोना 87,300
जेवराती सोना 82,100
18 कैरेट 69,200
14 कैरेट 55,800