जयपुर के 100 से अधिक घरों से पानी के मीटर चोरी के मामले सामने आया है। बाइक सवार दो बदमाश पत्थर से पाइप तोड़कर मीटर चोरी की वारदात को अंजाम देते है। बदमाश अब तक करीब 2 लाख रुपए कीमत के मीटर चोरी कर चुके है। इस संबंध में मानसरोवर व शिप्रापथ थाने में कई लोगों ने शिकायतें दर्ज करवाई है। पुलिस फुटेज के आधार पर मीटर चोरों की तलाश कर रही है।
<iframe frameborder="0" height="360" id="ifr_" scrolling="no" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}
" style="border: 0px; overflow: hidden"” style=”border: 0px; overflow: hidden;” width=”640″>
पुलिस ने बताया- शिप्रापथ व मानसरोवर इलाके में पानी की मीटर चोरी की कई शिकायतें मिली है। मानसरोवर के सेक्टर-70 से 79 तक के कई घरों में पानी के मीटर चोरी हुई है। स्थानीय निवासी महेंद्र, संजीव सबरवाल, अनिल गुप्ता, जगदीश प्रसाद शर्मा व गायत्री गुप्ता का कहना है- मानसरोवर के सेक्टर-70, 71, 72, 73, 74, 75, 77, 79 में लगातार पानी के मीटर चोरी हो रहे हैं।
कई घरों के CCTV फुटेज में चोरों की करतूत कैद मिली। मीटर चोरी के लिए बदमाश बाइक पर आते है। घरों के बाहर लगे पानी के मीटर को बड़े पत्थर या हथोडे से तोड़कर ले जाते हैं। पानी के मीटर ब्रास और पीतल के बने होते हैं। एक मीटर की कीमत करीब 2 हजार रुपए से ज्यादा है। अभी तक 100 से अधिक घरों से पानी के मीटर बदमाश चुरा सके है। लगातार मीटर चोरी घटना से लोगों में आक्रोश है, उन्होंने पुलिस कार्रवाई की मांग की है।