अलवर न्यूज़ डेस्क, खैरथल तिजारा जिले के कोटकासिम थाना क्षेत्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पाटन गांव में तिगांवा रोड पर श्वानों ने एक नवजात को नोंच-नोंचकर खा लिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को नवजात का सिर्फ आधा शरीर ही मौके पर मिला। जानकारी के अनुसार रविवार को किसी महिला ने नवजात को पाटन गांव के तिगांवा रोड के पास फेंक दिया। दोपहर में श्वान नवजात को नोंचते हुए तिगांवा रोड पर सरकारी विद्यालय के पास ले आए। यहां से गुजरने वाले ग्रामीणों ने देखा कि कई श्वान नवजात के शरीर को नोंच रहे हैं। नवजात का सिर्फ आधा शरीर ही बचा था।थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने जैसे तैसे श्वानों को भगाया और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात के आधे शरीर को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
एसएचओ नंदलाल गांधी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। नवजात को क्यों छोड़ा, प्रसव कहां पर हुआ आदि तमाम पहलुओं की कोटकासिम थाना पुलिस जांच कर रही है।
पूरी तरह विकसित थे अंग
बताया जा रहा है कि नवजात के सभी अंग पूरी तरह विकसित थे तथा जन्म भी पूरे समय में हुआ है। नवजात नार्मल डिलीवरी से होना बताया जा रहा है। वहीं नवजात का छाती से नीचे तक का हिस्सा श्वानों ने नोंच डाला, जिसके चलते नवजात की मौत हुई है। नवजात के गले में कपड़ा भी बंधा हुआ है। घटना स्थल के पास लोगों का आवागमन कम ही रहता है।