---Advertisement---

Rajasthan News: सरकारी इंजीनियर के लॉकर में मिला डेढ़ करोड़ का सोना, वीडियो में देखे चांदी और कैश समेत कितनी मिली संपत्ति ?

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क – जोधपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) दीपक कुमार मित्तल के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई तीसरे दिन (सोमवार) भी जारी रही।सोमवार को एसीबी को इंजीनियर के सी-स्कीम (जयपुर) स्थित बैंक के लॉकर में 1.5 किलो सोने के आभूषण और 5 किलो चांदी के आभूषण मिले।सोने के आभूषणों की कीमत करीब 1.30 करोड़ रुपए है। एसीबी की टीम मंगलवार को इंजीनियर के गंगापुर सिटी स्थित दो बैंक लॉकर खोलेगी।इस तरह दो दिन की कार्रवाई में अब तक कुल 2 किलो सोने के आभूषण और 6.5 किलो चांदी के आभूषण और सिक्के मिले हैं। दो लॉकर अभी खोले जाने बाकी हैं। एसीबी ने शनिवार देर रात राजस्थान और हरियाणा के 6 शहरों में इंजीनियर के ठिकानों पर तलाशी शुरू की। कार्रवाई के पहले दिन एसीबी को इंजीनियर के पास 16 प्लॉट समेत करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज मिले।

<iframe allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen="" frameborder="0" height="496" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}""

" style="border: 0px; overflow: hidden"” title=”राजस्थान इवनिंग न्यूज़ 18 फरवरी 25, नरेश मीणा को मिली जमानत, कल आएगा राजस्थान बजट 2025″ width=”882″>

16 प्लॉट समेत करोड़ों की संपत्ति
एसीबी डीजी रविप्रकाश ने बताया- एसीबी ने रविवार को जयपुर में दीपक कुमार मित्तल के घर पर छापा मारा। रविवार को छापेमारी के दौरान एक्सईएन के घर से करीब 50 लाख नकद, आधा किलो सोने के आभूषण और डेढ़ किलो चांदी के आभूषण मिले।छापे के दौरान एक्सईएन और उनके परिवार के नाम जयपुर में करीब 1 करोड़ रुपए कीमत के 4 प्लॉट, उदयपुर में 9 प्लॉट (1 करोड़ 34 लाख रुपए) और ब्यावर व अजमेर में 6.50 लाख रुपए कीमत के 3 प्लॉट मिले।मित्तल और उनके परिवार के 18 बैंक खातों में कुल करीब 40 लाख रुपए मिले, साथ ही तीन बैंक लॉकर भी मिले। मित्तल ने करीब 50 लाख रुपए म्यूचुअल फंड में निवेश कर रखे हैं। आरोपी के पास 15 लाख रुपए कीमत के वाहन हैं।

आय से 4.02 करोड़ रुपए अधिक बनाई संपत्ति
दरअसल, एसीबी को इंजीनियर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। इसके बाद एसीबी ने कोर्ट से सर्च वारंट लेकर शनिवार देर रात तलाशी शुरू की, जो अभी भी जारी है।आरोपी दीपक मित्तल के जयपुर, उदयपुर, अजमेर, ब्यावर, जोधपुर और फरीदाबाद (हरियाणा) के ठिकानों पर कार्रवाई की गई है।दावा किया जा रहा है कि जब से आरोपी ने नौकरी शुरू की है, तब से उसने अपनी आय से 4 करोड़ 2 लाख 14 हजार 395 रुपए अधिक की संपत्ति अर्जित की है।

इन 6 ठिकानों पर हुई तलाशी
एसीबी दीपक कुमार के भाई अंकुर मित्तल के फरीदाबाद, सेक्टर 21, हरियाणा स्थित मकान नंबर 952 पर पहुंची।
टीम उदयपुर में मेवाड़ औद्योगिक क्षेत्र में रोड नंबर 2 पर स्थित राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड (रीको) के कार्यालय पर भी पहुंची।
एसीबी की टीम उदयपुर के कलड़वास में 9 संपत्तियों पर भी पहुंची।
एसीबी की टीम जोधपुर में लोक निर्माण विभाग विद्युत खंड द्वितीय के कार्यालय पर पहुंची।
टीम जोधपुर स्थित दीपक कुमार मित्तल के आवास पर पहुंची।

जयपुर के बरकत नगर स्थित मकान नंबर 490 ए पर एसीबी पहुंची। जोधपुर में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) दीपक कुमार मित्तल 16 प्लॉट समेत करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। जयपुर एसीबी ने एक्सईएन के 6 शहरों में स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader