जयपुर। लगातार तेजी पर सवार सोना और चांदी नई ऊंचाई पर पहुंचे। चांदी 1100 रुपए बढ़कर 96,200 रुपए प्रति किलो रही। शुद्ध सोना 900 रुपए तेज होकर 85,200 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 800 रुपए उछलकर 79,800 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। बाजार विश्लेषकों के अनुसार तेजी की मुख्य वजह ट्रंप की ओर से लिए जा रहे फैसले है। ग्लोबल मार्केट में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
जयपुर सर्राफा बाजार में अनुमानित भाव :
चांदी 96,200
शुद्ध सोना 85,200
जेवराती सोना 79,800
18 कैरेट 66,800
14 कैरेट 56,600