---Advertisement---

Rajasthan News: Alwar में अच्छी धूप, सर्दी के तेवर नरम, रात को भी सर्दी सुस्त

---Advertisement---

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर जिले में बुधवार सुबह भी अच्छी धूप निकल आई। जिसके कारण सर्दी के तेवर नरम हो गए। दिन का तापमान को 26 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। वहीं अब रात को न्यूनतम तापमान भी 11 डिग्री से ऊपर आ गया। जिसके कारण दिन-रात में सर्दी का कम हो गई। आगामी दिनों में बारिश के बाद सर्दी का असर थोड़ा बढ़ सकता है। लेकिन अब कंपकंपाने वाली सर्दी की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

अलवर में जिले में फसलों पर रौनक। - Dainik Bhaskar

दिन में सुबह से ही धूप निकलने से दोपहर तक ताे सर्दी का असर पूरी तरह दूर हो जाता है। हालांकि अब भी सुबह-शाम और रात को कड़ाके की सर्दी है। लेकिन पहले जैसी नहीं है। अब रात को तापमान कई डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है। पहले की तरह धूजणी वाली सर्दी नहीं है। हालांकि इस बार फसलों पर रौनक है। वैसे अभी गेहूं की फसल को सर्दी की जरूरत है। लेकिन सरसों की फसल अब धीरे-धीरे पकाव की ओर बढ़ रही है। इस बार न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू पर नहीं पहुंचने के कारण फसलों मे ंकोई नुकसान है। जनवरी में दो-तीन बार मावठ भी हो चुकी है। जिसके कारण जहां पानी की कमी है वहां भी फसल अच्छी है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader