---Advertisement---

Rajasthan News: सरकार ने 3 पुलिस रेंजों को किया समाप्त, गृह विभाग ने जारी किए आदेश 

---Advertisement---

जयपुर। राज्य सरकार ने 3 पुलिस रेंजों को खत्म कर दिया। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार जिन 3 रेंजों को खत्म किया गया है, उनमें पाली, बांसवाड़ा और सीकर शामिल है। 

इससे पहले प्रदेश में 10 पुलिस रेंज हुआ करती थी, लेकिन सरकार के रेंजों को खत्म कर दिया है। इसके बाद अब प्रदेश में वापस 7 पुलिस रेंज रह गई है। जयपुर रेंज में जयपुर ग्रामीण, बहरोड, दौसा, अलवर, खैरथल-तिजारा, भिवाड़ी, झुंझुनूं, सीकर जिले शामिल रहेंगे।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader