जयपुर। कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव राजन विशाल ने शुक्रवार को कृषि उपज मण्ड़ी समिति फल सब्जी मुहाना निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंडी परिसर का भ्रमण कर मण्ड़ी कार्यालय, मण्ड़ी व्यवस्थाओं, सार्वजनिक सुविधाओं, आधारभूत संरचनाओं, विकास कार्यो एवं अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया।
राजन ने मण्ड़ी कार्यालय का निरीक्षण कर नियमन और ई नाम व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इसके साथ ही मण्ड़ी प्रवेश पत्र, मण्ड़ी समिति द्वारा बही प्रमाणीकरण, कृषक कल्याण शुल्क जमा कराने आदि प्रक्रियाओं की जानकारी मण्ड़ी प्रशासन से ली। उन्होंने मण्ड़ी प्रांगण में वाहनों के आवागमन, पार्किंग व्यवस्था, फल सब्जी नियमन व्यवस्था, फुटकर व्यवसाय, थड़ी ठेला व्यवसायियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही मण्ड़ी में साफ-सफाई, रोशनी एवं पेयजल आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन कर सुविधाओं को बेहतर रखने के लिए मण्ड़ी अधिकारियों को निर्देश दिए।
मण्ड़ी प्रांगण में आने वाले कृषकों, हम्मालों एवं पल्लेदारों के लिए शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्वक भोजन उपलब्ध कराने के लिए मण्ड़ी यार्ड में निर्मित पालना गृह में केन्टिन की सुविधा विकसित करने के लिए मण्ड़ी समिति को कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। शासन सचिव ने मण्ड़ी में कचरा संयंत्र स्थापना के लिए सीएसआईआर मॉडल का अध्ययन कर मण्ड़ी के लिए कार्य योजना तैयार करने के लिए उपस्थित अभियंताओं को निर्देश दिए। उन्होंने मण्ड़ी प्रागंण में स्थित अन्नपूर्णा रसोई की व्यवस्थाओं एवं भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण कर मण्ड़ी में आने वाले कृषकों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के लिए कहा।