जयपुर। ईआरसीपी परियोजना के नए नामकरण पर पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। डोटासरा ने कहा कि भाजपा सरकार के एक साल में प्रदेश की महत्वाकांक्षी ईआरसीपी परियोजना की प्रगति रिपोर्ट का सार समझिए। ईआरसीपी में 1 पैसे का ‘नया काम’ नहीं कराया। भाजपा ने वोट के लिए सिर्फ ‘नया कवर’ चढ़ाया। पहले ईआरसीपी को नई पीकेसी परियोजना बनाया। अब ‘राम जल सेतु’ करने का नया ख्याल आया।
समझौते में राजस्थान का पानी कम कराया। मध्य प्रदेश के आगे सरेंडर करके मान भी कम किया। वोट के लिए बनकर ‘स्वयभूं’ भागीरथ खूब भटकाया। प्रदेश में जल संकट मिटने का ‘जबरदस्त झूठ’ फैलाया, फिर प्रधानमंत्री को बुलाकर ‘झूठा आभार’ जताया। सिर्फ ‘इवेंट और प्रचार’ में जनता का जमकर धन लुटाया। असल में एक साल में केंद्र और राज्य से एक पैसा नहीं आया। दो बार वादा कर के मोदी ने भी राजस्थान को खूब बहकाया। ‘राष्ट्रीय परियोजना’ बनाने का वादा अब तक नहीं निभाया। जनता को धोखा देकर सिर्फ नया ‘नामकरण’ कराया। भाजपा ने ईआरसीपी में कोई ‘नया काम’ नहीं कराया।