जमवारामगढ़। राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष विजय सिंह बैंसला ने चौमुखा देवनारायण मंदिर में बोल गुर्जर मन की बात कार्यक्रम में गुर्जर समाज बन्धुओं को संबोधित करते हुए कहा कि अति पिछडा वर्ग को मिल रहे पांच प्रतिशत आरक्षण को संविधान की नौवी अनुसूची में शामिल कराने के लिए गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति आर पार की लडाई लडेगी। गुर्जरों को संगठित और एकजुट होकर संघर्ष करना पडेगा। बैंसला ने कहां कि राजनीतिक दलों के विधानसभा और लोकसभा में निर्वाचित जनप्रतिनिधि यह आवाज विधानसभा में उठाए। उन्होंने कहा कि आरक्षण आंदोलन के दौरान लगे मुकदमों को वापस लेने के बारे में बताया कि वर्तमान सरकार ने एक भी मुकदमा वापस नहीं लिया है। तीस मुकदमें नेशनल हाइवे और रेलवे से संबधित है। जो केंद्र सरकार से संबधित है। एमबीसी आरक्षण पुरा नहीं मिलने के सवाल पर बैंसला ने कहां कि जोधपुर हाईकोर्ट का निर्णय है। कि एमबीसी वर्ग के मेरिट वाले अभ्यर्थी अनारक्षित वर्ग में, दूसरे नम्बर पर ओबीसी और तीसरे में एमबीसी वर्ग में आने चाहिए। लेकिन सरकार ये लाभ नही दे रही है। रविंद्र कुमार गुर्जर ने देवनारायण योजना का नाम आरक्षण आंदोलन के अग्रदूत कर्नल किरोडी सिंह बैंसला के नाम पर करने की मांग की।
गुर्जर नेता साधुराम लोमोड बहलोड़ ने सामाजिक एकता और सामाजिक संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। बोल गुर्जर मन की बात कार्यक्रम में सीताराम रसाणा ने देवनारायण आवासीय स्कूल में छात्र-छात्रा संख्या पचास से बढ़ाने तथा तहसील स्तर पर आवासीय स्कूल खोलने का मामला उठाया। बोल गुर्जर मन की बात कार्यक्रम को रामवतार बडिया, विजेन्द्र चदिजा, जयराम पटेल सहित अन्य कई लोगों ने सम्बोधित किया।