हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क – जिले के नोहर में एक युवक पर जानलेवा हमले का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वीडियो में कुछ लोग एक युवक को लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अरशद अली ने तुरंत संज्ञान लेते हुए नोहर पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। घटना 11 फरवरी की शाम की बताई जा रही है, जब पीड़ित युवक आदिल गोल्याण ईंट भट्टे के सामने खड़ा था।
इसी दौरान समीर उर्फ पीडिया, आमिर खान, असलम व अन्य आरोपियों ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। आदिल पर हमला होते देख स्थानीय व्यक्ति परवेज ने उसकी मां को घटना की जानकारी दी। पीड़ित की मां ने बताया कि जब वह अपने पति अयूब व बेटे समीर के साथ मौके पर पहुंची तो देखा कि आदिल को बुरी तरह पीटा जा रहा था। गंभीर रूप से घायल आदिल को पहले नोहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कंवर व वृत्ताधिकारी ईश्वर सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी ईश्वर नंद शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई। पुलिस ने इस मामले में विक्रम (30) निवासी बोडीवाल, देवेंद्र (24) निवासी अटेला कला हरियाणा, समीर उर्फ पीडिया, आमिर (27) व इरफान (30) को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी नोहर के वार्ड नंबर 10 के निवासी हैं। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।