---Advertisement---

Rajasthan News: Hanumangarh जिले में पुलिस ने ज़ब्त की 845 पेटी अवैध शराब, जानिए पुलिस कैसे दिया इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम ?

---Advertisement---

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क – हनुमानगढ़ में पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘जीरो टॉलरेंस अभियान’ के तहत पीलीबंगा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अमृतसर-जामनगर भारतमाला रोड पर जाखरांवाली के पास एक ट्रक में तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है।

थाना पीलीबंगा के उपनिरीक्षक हरबंश लाल व उनकी टीम ने 11 फरवरी को गश्त के दौरान ट्रक संख्या आरजे 04 जीए 5036 को रोका। जांच के दौरान ट्रक में भूसे के नीचे छिपाकर रखी गई पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की 845 पेटियां बरामद की गईं। इनमें रॉयल चैलेंज, रॉयल स्टैग, मैकडॉवेल्स नंबर 1 व थंडरबोल्ट बीयर जैसे प्रमुख ब्रांड शामिल थे। अवैध शराब की बाजार कीमत करीब 75 लाख रुपए आंकी गई है।

पुलिस ने मौके से 21 वर्षीय विजेंद्र उर्फ ​​विजय को गिरफ्तार किया है, जो बाड़मेर जिले के चोहटन थाना क्षेत्र के रामदेरिया ईशरोल का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी अवैध शराब की यह खेप पंजाब से गुजरात ले जा रहा था। पुलिस ने राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 19/54, 54ए के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ अशोक बिश्नोई के नेतृत्व में मामले की जांच जारी है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल राकेश रमाणा और रिंकू कुमार शामिल रहे हैं।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader