---Advertisement---

Rajasthan News: Hanumangarh वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने छापेमारी कर 6 लोगों को दबोचा

---Advertisement---

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, हनुमानगढ़ पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘जीरो टोलरेंस अभियान’ के तहत डबलीराठान कुतुब बास में छापेमारी की गई, जिसमें तीन महिलाओं सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।सीओ सिटी मीनाक्षी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में सदर थाना और महिला थाना की टीम ने हिस्सा लिया। एसपी अरशद अली ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि गांव में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। इसकी पुष्टि के लिए पुलिस ने पहले एक बोगस ग्राहक भेजा और जब देह व्यापार की पुष्टि हो गई, तब छापेमारी की गई।

हनुमानगढ़ पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ कार्रवाई कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया। - Dainik Bhaskar

गिरफ्तार किए गए लोगों में आलिया, मोहन, रामा, राणो बाई, करन और परमजीत कौर शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत महिला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस अधीक्षक ने जिले में अवैध मादक पदार्थों, नशा तस्करी, जुआ, सट्टा और क्रिकेट सट्टेबाजी जैसी गैरकानूनी गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आम जनता से भी ऐसी गतिविधियों की गुप्त सूचना देने की अपील की है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader