जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने अयोध्या पहुंचकर परिजनों सहित भगवान श्रीराम लला के दर्शन किए। राज्यपाल बागडे ने मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्रीराम की इस दौरान पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान से राष्ट्र और राज्य की समृद्धि, सम्पन्नता और खुशहाली की कामना की।
राज्यपाल ने राम के अलौकिक स्वरूप को देख भाव विभोर होते हुए बाद में कहा कि श्री राम की छवि दिव्य, अलौकिक और भव्य है।