चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क – रामजल सेतु परियोजना के तहत राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में हाइब्रिड बैराज बनाया जाएगा। श्रीपुरा में बनने वाले हाइब्रिड बैराज के लिए ईआरसीपी कॉरपोरेशन ने 693.64 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया है। टेंडर 25 फरवरी को खुलेगा। हाइब्रिड मॉडल पर बनने वाले बैराज के निर्माण के लिए 4 साल की अवधि तय की गई है। परियोजना के तहत ब्राह्मणी नदी के अपशिष्ट जल को बनास नदी से जोड़कर उपयोग में लाया जाएगा।
सैडल डैम से निकाली जाएगी 18 किमी लंबी नहर
राणा प्रताप सागर से नहर के जरिए ब्राह्मणी नदी में पानी पहुंचाया जाएगा। इसके लिए सैडल डैम से 18 किमी लंबी नहर निकाली जाएगी। राणा प्रताप सागर का अधिशेष पानी ब्राह्मणी नदी में मिलाया जाएगा।
पहाड़ों को काटकर बनाई जाएंगी सुरंगें
ब्राह्मणी बैराज से बीसलपुर तक पानी पहुंचाने के लिए करीब 55 किमी तक पहाड़ों को काटकर सुरंग बनाई जाएगी। सुरंग के जरिए श्रीपुरा ब्राह्मणी बैराज से 140 किलोमीटर दूर बीसलपुर तक पानी पहुंचाया जाएगा।