---Advertisement---

Rajasthan News: 'मुझसे गलती हुई है, मैंने स्वीकारा…' BJP के नोटिस पर किरोड़ीलाल मीणा ने तोड़ी चुप्पी, मंत्री खर्रा के लिए कही ये बात

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क – कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने फोन टैपिंग के मामले पर कहा है कि- मुझसे गलती हुई है और मैंने नोटिस के जवाब में इसे स्वीकार किया है। मंत्री ने कहा कि अनुशासनहीनता पर कार्रवाई करने का अधिकार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को है। कार्रवाई के बारे में मंत्री झाबर सिंह खर्रा और मुख्यमंत्री नहीं बता सकते। इससे पहले बुधवार सुबह कैबिनेट मंत्री ने पार्टी के नोटिस का जवाब ई-मेल से दिया। इसमें मंत्री ने लिखा है कि- मेरा फोन टैप किया जा रहा है। मुझे इसका इनपुट मिला है। दरअसल, किरोड़ी लाल मीना ने अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया था। इसके बाद से ही सरकार और भाजपा विपक्ष के निशाने पर है। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री के जवाब को लेकर विधानसभा में हंगामा भी हुआ।

किरोड़ी लाल का आलाकमान को जवाब-
मेरा फोन टैप किया जा रहा है। मुझे इसका इनपुट मिला है। मैंने यह बात मीडिया में किसी से नहीं कही। मैंने एक सामाजिक कार्यक्रम में अपनी बात रखी थी। जिसे किसी ने वायरल कर दिया। मैंने हमेशा पार्टी के लिए काम किया है। मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं।

अब जानिए जयपुर के आमागढ़ मंदिर में किरोड़ी लाल ने क्या कहा-
मैंने भ्रष्टाचार के कुछ मामले उठाए थे, 50 फर्जी पुलिस अधिकारी गिरफ्तार किए गए। जब ​​मैंने इस परीक्षा को रद्द करने की बात कही तो सरकार ने मेरी बात नहीं सुनी। उल्टा सरकार वही कर रही है जो पिछली सरकार में करती थी। मेरे लिए चप्पे-चप्पे पर सीआईडी ​​तैनात की जा रही है, मेरे फोन की रिकॉर्डिंग भी की जा रही है। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

किरोड़ी लाल बोले- मुझे कोई नाराजगी नहीं
पार्टी से मिले नोटिस और उसके जवाब को लेकर किरोड़ी लाल जयपुर में पहली बार बोले। उन्होंने कहा कि- मैंने क्या जवाब दिया, यह मैं नहीं बताऊंगा। मुझे कोई नाराजगी नहीं है, अगर कोई नाराजगी होती तो मैं मुस्कुराता नहीं। अनुशासनहीनता पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा- यह प्रदेश अध्यक्ष का अधिकार है। अगर वे जवाब से संतुष्ट नहीं हैं तो कार्रवाई के बारे में वही बता सकते हैं। इस बारे में बोलने का अधिकार न मुझे है, न झाबर सिंह खर्रा को और न ही मुख्यमंत्री को। जासूसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि आप सब जासूस हैं, आप सब मेरी जासूसी कर रहे हैं।

आरपीएससी का पुनर्गठन होना चाहिए
आरपीएससी को लेकर किरोड़ी लाल मीना ने कहा कि मैंने मीडिया में देखा कि आरपीएससी को फटकार लगाई गई है, ऐसा होना चाहिए। मैं इससे भी आगे बढ़कर कहूंगा कि आरपीएससी ने पिछले 5-6 सालों में जो गलतियां की हैं, वो सब देख रहे हैं। आप जानते हैं कि इसे भंग नहीं किया जा सकता। सचिन पायलट ने इसे भंग करने की मांग की थी, लेकिन इसका पुनर्गठन किया जा सकता है, ऐसा किया जाना चाहिए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विधायक गोपाल शर्मा ने सही बात कही है, उस शासन में मेरे एनकाउंटर के आदेश दिए गए थे। हम दो विधायक थे जो जनता के मुद्दों को लेकर आंदोलन करते थे। हरि शर्मा जो खानपुर से थे और मैं महुआ से विधायक था, उस समय मैंने डेढ़ महीने तक 5 हजार कार्यकर्ताओं के साथ सीएमआर को घेरा था। तत्कालीन मुख्यमंत्री ने आदेश दिए थे। भैरों सिंह जी ने हमें बुलाकर बताया था। उन्होंने तत्कालीन डीआईजी सुरक्षा को भी चेतावनी दी थी। गोपाल शर्मा उस समय पत्रकार थे। उस समय के अफसरों के बारे में बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताऊंगा।

आज जवाब देने का आखिरी दिन था
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सोमवार (10 फरवरी) को कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना को अनुशासनहीनता का नोटिस भेजा था। पार्टी ने किरोड़ी के फोन टैपिंग वाले बयान को अनुशासनहीनता माना। किरोड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने को कहा गया है। इससे पहले भी आज मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष को अपना जवाब भेजा है।

किरोड़ी के आरोपों पर सदन में खूब हंगामा हुआ
दरअसल, किरोड़ी लाल के बयानों के चलते कांग्रेस ने विधानसभा में सरकार को घेरा था। इसके बाद पार्टी हाईकमान सक्रिय हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मदन राठौड़ से इस बारे में चर्चा की थी, जिसके बाद उन्हें नोटिस भेजा गया। नोटिस में कहा गया कि उन्होंने सार्वजनिक तौर पर बयान देकर भाजपा नीत सरकार पर फोन टैपिंग करवाने का आरोप लगाया, जो कि असत्य है। आपने अपना बयान देकर भाजपा की बहुमत वाली सरकार की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है। किरोड़ी पर फोन टैपिंग का आरोप लगने के बाद विधानसभा में खूब हंगामा हुआ था। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की भी मांग की थी। विरोध के चलते विपक्ष के नेता राज्यपाल के अभिभाषण पर भाषण भी नहीं दे पाए थे।

1. किरोड़ी लाल मीना ने कहा था- फोन टैप हो रहे हैं, मैं डरने वाला नहीं हूं
मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने 6 फरवरी को अपनी ही सरकार पर आरोप लगाया था। जयपुर में मीना ने कहा था कि- मेरे लिए सीआईडी ​​लाई जा रही है और मेरा फोन टैप किया जा रहा है। मैंने भ्रष्टाचार के कुछ मामले उठाए थे, 50 फर्जी थाना प्रभारी गिरफ्तार किए गए।

2. आज भी मेरा अपमान हो रहा है
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने 10 दिन पहले भी अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस राज में मेरा अपमान हुआ, अब सरकार में भी मेरा अपमान हो रहा है। आज मिलावट का जमाना है। हर बात में हां कहते रहेंगे तो रिश्ता लंबे समय तक टिकेगा।

3. मेरी ही सरकार में मेरे खिलाफ मामला दर्ज हुआ
राइजिंग राजस्थान से पहले 6 दिसंबर को मंत्री किरोड़ी लाल मीना अपनी ही सरकार के खिलाफ हो गए थे। प्रेस क्लब में मीडिया से बात करते हुए किरोड़ी लाल मीना ने कहा था- मेरी सरकार में मेरे खिलाफ मामला दर्ज हो रहा है। सीआई कविता शर्मा इतनी प्रभावशाली हैं कि कांग्रेस राज में भी किसी ने उनका कुछ नहीं बिगाड़ा।

4. भाई की हार पर कहा- हमें घेरकर मारा गया
18 जनवरी को कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने विधानसभा उपचुनाव में अपने भाई जगमोहन मीना की हार पर कहा था- हार-जीत एक जोड़ी है, जैसे सुख-दुख। चुनाव हारते-जीतते रहते हैं। आपने महाभारत देखी, जैसे अभिमन्यु को सब घेरकर मार रहे हैं, वैसे ही उसे भी मारा गया।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader