---Advertisement---

Rajasthan News: IAS अधिकारी निशांत जैन ने सोशल मीडिया पर किया अपने प्यार का इजहार तो मच गई खलबली, जानिए पोस्ट में ऐसा क्या लिखा ?

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क – आईएएस अधिकारी ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के प्रति अपने प्यार का इजहार किया तो पोस्ट ही वायरल हो गई और यूजर्स तरह-तरह के कमेंट करते नजर आए। दरअसल, राजस्थान कैडर के आईएएस निशांत जैन ने अपनी 7वीं सालगिरह पर अपनी पत्नी सुहानी के लिए एक ऐसा इमोशनल लव लेटर लिखा, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस लेटर में उन्होंने अपनी जिंदगी का वह सफर शेयर किया, जिसने शादी को लेकर उनकी सोच बदल दी।

शादी के ख्याल से भी उन्हें डर लगता था
आईएएस अधिकारी ने लिखा कि 25 साल की उम्र तक शादी एक मुश्किल और अकल्पनीय विचार था। करियर में संघर्ष करते हुए उन्होंने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया और परिवार ने भी उन पर दबाव नहीं बनाया। आईएएस बनने के बाद भी उनका ध्यान अपने लक्ष्य पर था, लेकिन पहली पोस्टिंग के दौरान उन्हें अकेलापन महसूस होने लगा, जिसने उन्हें शादी के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया।

पहली मुलाकात की भावनाओं को शेयर किया
जीवनसाथी की तलाश शुरू हुई और जब वह पहली बार सुहानी से मिले तो उन्हें लगा कि उनकी तलाश पूरी हो गई है। सुहानी ने उनसे पूछा, “तुम्हें कैसी लड़की चाहिए?” यूजर्स ने अलग-अलग अंदाज में दी सालगिरह की बधाई, एक यूजर ने कमेंट किया कि ‘सर, आपको अपनी मनपसंद महिला मिल गई’, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ‘एक आदमी को और क्या चाहिए.’

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader