---Advertisement---

Rajasthan News: IDBI चिरंजीवी-सुपर सीनियर सिटिजन एफडी स्कीम पेश, 8.05% प्रति वर्ष मिलेगा ब्याज

---Advertisement---

राजस्थान ई खबर डेस्क, जयपुर। आईडीबीआई बैंक ने ‘आईडीबीआई चिरंजीवी-सुपर सीनियर सिटिजन एफडी’ लॉन्च की है। यह फिक्स्ड डिपॉज़िट 80 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए पेश की गई है। इस एफडी में बैंक की स्टैंडर्ड फिक्स्ड डिपॉज़िट दरों के ऊपर अतिरिक्त 65 बेसिस पॉईंट्स (बीपीएस) और सीनियर सिटिजन दरों के ऊपर 15 बेसिस पॉईंट (बीपीएस) मिलेंगे। इस लॉन्च के बारे में सुमित फक्का, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, आईडीबीआई बैंक ने कहा, ‘‘हमें ‘आईडीबीआई चिरंजीवी – सुपर सीनियर सिटिजन एफडी’ लॉन्च करने की खुशी है। यह एफडी सुपर सीनियर सिटिजंस के लिए पेश की गई है। यह उन्हें निवेश का सुरक्षित विकल्प प्रदान करेगी, तथा उन्हें वित्तीय सुरक्षा के साथ मानसिक सुकून देगी।’’

इस एफडी द्वारा पेश की जा रही ब्याज दरें हैं 

अधिकतम ब्याज दर : 555 दिन की अवधि के लिए 8.05% प्रति वर्ष। इसके अलावा अन्य अवधि के लिए ब्याज दरें होंगी 375 दिन के लिए 7.90% प्रति वर्ष। 444 दिन के लिए 8.00% प्रति वर्ष और 700 दिन के लिए 7.85% प्रति वर्ष.

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader