जयपुर न्यूज़ डेस्क – जयपुर में अगले माह 8 व 9 मार्च को सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आयोजित होने वाले आईफा 25 समारोह को लेकर राज्य सरकार व पर्यटन विभाग ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयोजन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को पर्यटन सचिव रवि जैन की अध्यक्षता में पुलिस प्रशासन, नगर निगम, जेडीए व पर्यटन विभाग के आला अधिकारियों की बैठक हुई।
बैठक के बाद पर्यटन सचिव रवि जैन ने कहा कि यह गर्व की बात है कि जयपुर में इतना बड़ा आयोजन हो रहा है। इस आयोजन से राजस्थान के पर्यटन, कला व संस्कृति की ब्रांडिंग पूरी दुनिया में होगी। इस लिहाज से आयोजन की वैश्विक स्तर पर भी तैयारियां की जा रही हैं। आयोजन में देश-विदेश से 15 हजार मेहमान शामिल होंगे। आईफा अवॉर्ड में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल होंगे। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान विशेष श्रद्धांजलि प्रस्तुति देंगी।
ऐसे में आयोजन के दौरान मेहमानों की सुरक्षा, आयोजन स्थल पर पार्किंग सुविधा, शहर में यातायात प्रबंधन को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि मेहमान शहर में घूमने भी निकलेंगे। ऐसे में जेडीए और नगर निगम के अधिकारियों को शहर को सजाने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने कहा कि हाल ही में जयपुर में राइजिंग राजस्थान जैसा वैश्विक आयोजन हुआ है और आईफा 25 जैसे वैश्विक आयोजन के लिए राज्य सरकार और विभाग पूरी तरह तैयार है।