---Advertisement---

Rajasthan News: मुंबई के बाद जयपुर में हो रहा आईफा अवॉर्ड : दिया कुमारी

---Advertisement---

जयपुर। फिल्मी जगत के जाने माने आईफा अवॉर्ड का आयोजन आगामी 8-9 मार्च तक जयपुर में होगा। इस पर डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा है कि यह प्रदेश के लिए खुशी की बात है कि मुंबई के बाद राजस्थान के जयपुर में इसका आयोजन हो रहा है। आईफा अवार्ड्स के इस सिल्वर जुबली कार्यक्रम के सिलसिले में दिया कुमारी मुम्बई गई हुई है। यहआईफा अवॉर्ड्स अपनी सिल्वर जुबली जयपुर में सेलिब्रेट करेगा। राजस्थान का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है। यहां ऐतिहासिक किले-महल हैं। जिन्हें देखने के लिए हर साल लाखों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं। प्रदेश के जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर सहित अन्य जिलों में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग्स भी हो रही है। इसी कड़ी में आईफा भी महत्वनूर्ण और बड़ा इवेंट होने वाला है। सरकार के पहले वर्ष में तय हो गया था कि इस बार जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स की सिल्वर जुबली का कार्यक्रम होगा। इससे प्रदेश के पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। 

शाहरुख खान ने कार्तिक को सिखाया जयपुर में कैसे करनी है एंकरिंग 

आईफा अवार्ड कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान, कार्तिक आर्यन, नोरा फतेही सहित अन्य सेलिब्रिटीज ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान शाहरुख खान ने कहा कि भारत में आईफा के आयोजन के लिए जयपुर से बेहतर कोई शहर हो ही नहीं सकता। राजस्थान सबके दिलों में बसता है। इस दौरान शाहरुख खा ने कार्तिक को सिखाया कि जयपुर में मार्च में होने वाले आईफा अवार्ड की सिल्वर जुबली कार्यक्रम में एंकरिंग कैसे करनी है। उन्होंने कार्तिक को कहा कि सबसे पहले बोले पधारो म्हारे आईफा… फिर पधारो म्हारे राजस्थान और उसके बाद कहें… खम्माघणी राजस्थान। इसके बाद कार्तिक आर्यन ने कहा कि जयपुर में आईफा अवार्ड का शानदार कार्यक्रम होगा। फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही ने कहा कि जयपुर बहुत खूबसूरत शहर है। 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader