---Advertisement---

Rajasthan News: आईफा से प्रदेश के पर्यटन, कला एवं संस्कृति की होगी ब्रांडिंग : रवि जैन

---Advertisement---

जयपुर। शासन सचिव पर्यटन विभाग रवि जैन की अध्यक्षता में पर्यटन भवन में पर्यटन बैठक आयोजित कर 8 और 9 मार्च को जयपुर के जेईसीसी में आयोजित होने वाले 25वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा 25) महोत्सव एवं पुरस्कार समारोह के सुचारू आयोजन के लिए विभिन्न विभागों से अपेक्षित भूमिका, जिम्मेदारी और तैयारियों के सम्बन्ध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। शासन सचिव रवि जैन ने बताया कि आईफा 25 पुरस्कार समारोह से राजस्थान पर्यटन को विश्व में पहचान मिलेगी। ये आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

यह प्रदेश के पर्यटन, अनूठी कला एवं संस्कृति की वैश्विक स्तर पर भव्य ब्रांडिंग होने का अवसर है। इसके लिए प्रशासन, पुलिस, जेडीए, निगम, रीको और जेईसीसी तथा अन्य सम्बंधित विभागों से चर्चा कर निर्देशित किया गया है। रवि जैन ने बताया कि आईफा के इस अवसर पर शहर को सजाया जाएगा। सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही शानदार सजावट भी की जाएगी। आयोजन के दौरान यातायात सहित पार्किंग की बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। साथ ही 15 हजार मेहमानों के आगमन की संभावना को देखते हुए क्राउड मैनेजमेन्ट सहित बेहतर सुरक्षा के प्रबंधन और अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सम्बंधित विभागों और अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader