बूंदी न्यूज़ डेस्क – बूंदी के लाखेरी में पुलिस ने लगातार हो रही चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने नशे की लत के चलते पांच चोरियां करना कबूल किया है। पुलिस अब चोरी का माल बरामद करने के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
लाखेरी एसएचओ सुभाष शर्मा के अनुसार साईं जी का तकिया क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में करवर निवासी अर्जुन नायक और शाहरुख को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कस्बे में अन्य चोरियां भी करना कबूल किया। पिछले कुछ दिनों में कस्बे में पांच अलग-अलग जगहों पर दिनदहाड़े चोरियां हो चुकी हैं। बदमाशों ने गणेशपुरा पानी की टंकी के पीछे सूने मकानों, चरणदास बालाजी, साईं जी का तकिया, लक्ष्मी विहार कॉलोनी और शंकरपुरा को निशाना बनाया था।
जांच में सामने आया कि आरोपी करवर से ही चोरी करने आते थे। वे दिन में सूने मकानों और कम भीड़भाड़ वाले इलाकों को निशाना बनाते थे। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस इन बदमाशों तक पहुंची। एक रोचक तथ्य यह भी सामने आया कि जिस चोरी में जेवर और नकदी की बात सामने आई, उसमें चोरों के हाथ बहुत कम नकदी लगी। पुलिस अब चोरी का माल बरामद करने के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।