अजमेर न्यूज़ डेस्क – ठेला संचालकों और निगम टीम के बीच झड़प हो गई। निगम से आए कर्मचारियों ने जब ठेले पलटे तो एक महिला बिफर गई। वह सड़क पर लेटकर छाती पीटती रही। आरोप है कि आधे घंटे पहले अधिकारी ठेले हटाने गए थे और अचानक वापस आकर कार्रवाई शुरू कर दी। न तो उन्होंने मौका दिया और न ही समझाया। ठेलों को 4 ट्रैक्टरों में भरकर ले गए, जिसमें ठेले संचालकों के कैश बॉक्स भी थे, जिसमें पूरे दिन की कमाई थी। मामला अजमेर के पड़ाव क्षेत्र का है, जहां निगम टीम 3 बजे कार्रवाई करने पहुंची थी।
<iframe allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen="" frameborder="0" height="480" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}
" style="border: 0px; overflow: hidden"” title=”राजस्थान मॉर्निंग टॉप न्यूज़ 13 फरवरी 25, SI भर्ती की याचिका पर बवाल, पायलट पर मंत्री बेढ़म का पलटवार” width=”853″>
प्रभारी बोले- ठेले खुद पलटे
अतिक्रमण दस्ते के प्रभारी गुमान सिंह ने बताया- शिवाजी पार्क के पास सड़क चौड़ीकरण का काम होना है। वहां अस्थाई ठेले लगाकर अतिक्रमण किया हुआ था। सुबह उन्हें हटाने की चेतावनी दी गई थी। जब नहीं हटाए गए तो करीब 3 बजे मौके पर पहुंचे। प्रभारी गुमान सिंह ने आरोप लगाया कि जब टीम वहां कार्रवाई करने पहुंची तो ठेला संचालकों ने खुद ही ठेले पलट दिए और अपनी सब्जियां बिखेर दीं। बाद में उन्होंने हंगामा किया। ऐसे में 3 ठेले जब्त कर टीम लौट गई। हमने महापौर ब्रजलता हाड़ा से बात की है। जल्द ही तीनों ठेले भी छोड़ दिए जाएंगे।
ठेला संचालक बोले- अचानक आए और कार्रवाई कर दी
ठेला संचालक अर्जुन मेहरा ने कहा- हम सालों से यहां सब्जी के ठेले लगाते आ रहे हैं। नगर निगम वाले आधे घंटे पहले गए और हमसे ठेले हटाने को कहा और बाद में अचानक आकर ठेले बिखेर दिए। ठेले पलट दिए और ट्रैक्टर में भरकर ले गए। नालियों पर दुकानें बना ली हैं, अवैध निर्माण हो रहे हैं। इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही और ये गरीबों को परेशान कर रहे हैं।
सामान हटाने का समय नहीं दिया गया
सब्जी का ठेला लगाने वाली कमला देवी ने कहा- अचानक निगम की गाड़ियां और 4 ट्रैक्टर यहां आ गए। हमें सामान हटाने का समय नहीं दिया गया। इन्होंने नुकसान पहुंचाया। कैश बॉक्स में पैसे भी थे। उन्होंने ठेले पलट दिए और ट्रैक्टर में डालकर ले गए।
बाजार बंद करने की कोशिश की
इसके बाद गुस्साए ठेले संचालकों ने बाजार बंद करने की कोशिश की। उन्होंने समूह बनाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। व्यापारियों ने ठेले संचालकों की एक नहीं सुनी और अपनी दुकानें भी बंद नहीं कीं।