भीलवाड़ा न्यूज डेस्क,अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए भीलवाड़ा पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हमीरगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।सीओ सदर श्याम सुन्दर ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ और आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत 17 फरवरी को थाना प्रभारी संजय कुमार को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक ट्रक पुर से चित्तौड़ की ओर जा रहा है और इसमें अवैध शराब हो सकती है।
प्लास्टिक के दानों से भरे कट्टे के नीचे थे शराब के कार्टन
इस पर टीम द्वारा नेशनल हाईवे 48 ग्रीन प्लाजा के सामने नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान जब कंटेनर ट्रक आया तो इसे रुकवाया और चेक किया गया। इसमें प्लास्टिक के दोनों के कट्टे भरे हुए थे, इन कट्टों को जब चेक किया तो उनके नीचे शराब के कार्टून भरे थेपुलिस कंटेनर ट्रक को जप्त कर थाने लाई ।काउंटिंग में इसमें कुल 194 कार्टन मिली जिसकी बाजार में 20 लख रुपए से अधिक कीमत है। पुलिस ने ट्रक कंटेनर को जप्त करते हुए अवैध शराब का परिवहन करने के आरोप में खालिद (23 ) पिता इदरीश मुसलमान निवासी भिवाड़ी अलवर को गिरफ्तार किया है। को गिरफ्तार किया है, इससे डिटेल पूछताछ की जा रही है ।इस कार्रवाई को अंजाम देने में थाना प्रभारी संजय कुमार, एएसआई नरपत सिंह,महेंद्र सिंह कांस्टेबल विशंभर, नेतराम, हीरालाल फकीरचंद,बलवीर सिंह,मुकेश,जयप्रकाश,श्रवण कुमार शामिल रहे।