धौलपुर न्यूज़ डेस्क – धौलपुर थाना क्षेत्र के सूरजपुरा गांव में एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार बल्लभगढ़ निवासी बबीता (22) की शादी 4 साल पहले करौली जिले के हिंडौन कस्बे निवासी महावीर के साथ हुई थी। एक महीने पहले महावीर काम के लिए बल्लभगढ़ स्थित अपनी ससुराल गया था।
तीन दिन पहले महावीर का अपनी पत्नी ममता से झगड़ा हुआ था। इसके बाद पति महावीर अपनी पत्नी बबीता को बल्लभगढ़ में छोड़कर हिंडौन चला गया। इस दौरान बबीता की छोटी बहन बबली अपनी मौसी की बेटी के घर शादी समारोह में धौलपुर आई थी। जहां सोमवार को बड़ी बहन बबीता भी शादी समारोह में शामिल होने धौलपुर आई थी। पत्नी के धौलपुर आने की खबर मिलने पर पति महावीर भी शादी समारोह में शामिल होने धौलपुर आ गया।
जहां देर रात तक नाच-गाने के बाद दोनों पति-पत्नी एक कमरे में सो गए। मृतक महिला बबीता की छोटी बहन बबली ने बताया कि रात को उसके पति महावीर ने अपनी पत्नी के सिर पर वार कर और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फिर फरार हो गया। पटना से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वारदात स्थल का निरीक्षण कर मृतक महिला के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और बल्लभगढ़ महिला के मायके वालों को सूचना दी। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।