जोधपुर न्यूज़ डेस्क ,बदमाशों ने अवैध वसूली के लिए युवक को इंटरनेशनल नंबर से धमकी दी। डिमांड पूरी नहीं होने पर आधी रात उसकी कार का शीशा तोड़कर पेट्रोल उड़ेल आग लगा दी। युवक ने माता का थान पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है।भदवासिया 80 फीट रोड दधिमति नगर निवासी कपिल सोनी (35) पुत्र सुरेश सोनी ने रिपोर्ट में बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से उसे राहुल कच्छवहा और विजय सोनी नाम के बदमाश जान से मारने की धमकी देकर परेशान कर रहे हैं।
बदमाश उससे अवैध वसूली और रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। रुपए नहीं देने पर 9 फरवरी की रात 1:51 बजे एक बाइक पर दो बदमाश आए और ने युवक के घर के सामने खाली प्लॉट पर खड़ी कार का शीशा तोड़ा। इसके बाद पेट्रोल उड़ेलकर कार में आग लगा दी।आस-पड़ोस के लोगों ने किसी तरह आग बुझाई। युवक को शक है कि राहुल कच्छवाहा और विजय सोनी ने स्वयं या किसी अन्य बदमाशों को भेजकर इस वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद से पूरा परिवार दहशत में है।