---Advertisement---

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में पहले बिजली बिल के 10-15 दिन बाद ही आ गया दूसरा बिल, वजह जानकर अप भी रह जाएंगे दंग

---Advertisement---

जोधपुर न्यूज़ डेस्क – पिछले महीने डिस्कॉम ने राजस्थान के जोधपुर शहरी क्षेत्र में स्पॉट बिलिंग सुविधा शुरू की थी, लेकिन यह सुविधा लोगों के लिए दुविधा का कारण बन रही है। इन दिनों ज्यादातर लोग अपनी शिकायतें लेकर एईएन से लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंच रहे हैं। लोगों का कहना है कि जनवरी में बिल भरे एक महीना भी नहीं हुआ और दूसरा बिल आ गया।

यह है समस्या
दरअसल, स्पॉट बिलिंग शुरू होने के कारण पिछले महीने जोधपुर में करीब 15 से 20 दिन देरी से बिजली बिल वितरित किए गए। नई व्यवस्था के कारण हुई देरी का असर इस महीने की बिलिंग पर पड़ रहा है। पिछले महीने स्पॉट बिलिंग के जरिए ज्यादातर बिल 15 से 25 जनवरी के बीच आए थे। इस बार बिल 5 से 10 फरवरी के बीच आए हैं। ऐसे में लोग अपनी समस्याएं लेकर डिस्कॉम कार्यालय पहुंच रहे हैं।

फिक्स चार्ज को लेकर शिकायतें
पिछले महीने का फिक्स चार्ज एक महीने से ज्यादा समय तक लिया गया था, लेकिन इस बार राशि कम थी, लेकिन किसी का आधा तो किसी का 30 फीसदी कम था। लोग इस संदेह के साथ आ रहे हैं। स्पॉट बिलिंग को लेकर लोगों में संदेह है। हमारे पास ज़्यादातर लोग आ रहे हैं। बिल जितने दिन का है, उसके हिसाब से फिक्स चार्ज और 100 यूनिट मुफ़्त बिजली की गणना की गई है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader