---Advertisement---

Rajasthan News: करौली जिले में इस जगह दबंगों ने लोगों की नाक में किया दम, कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर की कार्यवाही की मांग

---Advertisement---

करौली न्यूज़ डेस्क – करौली के रामपुर धवाई गांव के निवासियों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा धम्मूपुरा और रामपुर धवाई के बीच आम रास्ते पर गंदा पानी छोड़े जाने से उत्पन्न समस्या का विरोध किया गया।

ग्रामीण दिनेश जाटव ने बताया कि करौली-कैलादेवी मार्ग पर स्थित इस रास्ते पर प्रभावशाली लोगों द्वारा पाइप से गंदा पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे कीचड़ और जलभराव हो गया है। इस समस्या से सबसे अधिक स्कूली बच्चे, राहगीर और वाहन चालक प्रभावित हैं। कई बार लोग फिसलकर चोटिल भी हो चुके हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने पहले ग्राम पंचायत सरपंच को इस मामले से अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

शिकायत करने पर प्रभावशाली लोग मारपीट करने की धमकी देते हैं। इससे नाराज ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करे और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करे।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader