---Advertisement---

Rajasthan News: प्रतापगढ़ में देर रात सस्पेंड लेडी हेड कॉन्स्टेबल के घर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, जानिए क्या है पूरा मामला ?

---Advertisement---

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क- ब्राउन शुगर तस्करों से संबंध रखने के आरोप में निलंबित चल रही महिला हेड कांस्टेबल के घर पर अज्ञात हमलावर ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले, इसी बीच अज्ञात हमलावर भाग निकला। घटना के वक्त महिला कांस्टेबल घर पर नहीं थी। पुलिस को मौके से गोलियों के खोल मिले हैं। यह घटना प्रतापगढ़ में मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई। अज्ञात हमलावर ने महिला कांस्टेबल के फ्लैट पर दो राउंड फायरिंग की और भाग निकला। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस उपाधीक्षक और शहर कोतवाल के नेतृत्व में प्रतापगढ़ मोबाइल यूनिट की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस बारे में जानकारी लेने के लिए दैनिक भास्कर की टीम प्रतापगढ़ थाने पहुंची। थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

तस्करी के मामले में निलंबित हैं जयंता बानो
बता दें कि ब्राउन शुगर तस्करों के मामले में निलंबित हैं जयंता बानो। जयंता बानो ने एमपी के मंदसौर जाकर कुख्यात तस्कर और अपराधी जैद से मुलाकात की थी। इस मामले में पुलिस जांच जारी है। जैद के खिलाफ तस्करी और हत्या समेत 15 से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं।

खिड़की पर मिले 2 गोली के निशान
जांच में फ्लैट की खिड़की पर 2 गोली के निशान मिले हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए बांसवाड़ा से फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम भी बुलाई गई है।वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर निलंबित हेड कांस्टेबल के फ्लैट के बाहर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, फायरिंग के तुरंत बाद हमलावर फरार हो गया।

पुलिस एनकाउंटर के डर से खौफ में जी रहे हार्डकोर अपराधी जैद खान के बारे में एक और नया खुलासा हुआ है। जैद की दोस्ती प्रतापगढ़ पुलिस की महिला कांस्टेबल जयंता बानो से थी। जैद को मंदसौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद यह महिला कांस्टेबल उससे मिलने मंदसौर थाने पहुंची थी।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader