---Advertisement---

Rajasthan News: Rajasthan में धड़ल्ले से चल रहा नशे का गोरखधंधा! Jaipur में पुलिस ने पकड़े 144 एविल इंजेक्शन, युवाओं को होते थे सप्लाई

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क – जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एविल इंजेक्शन सप्लाई करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एविल इंजेक्शन की 144 शीशियां बरामद की गई हैं। ब्रह्मपुरी इलाके में एशियन होटल से तीन युवकों को पकड़ा गया है। पुलिस ने मौके पर उनकी तलाशी ली तो उनके पास एक बैग मिला। जिसमें एविल इंजेक्शन की 144 शीशियां बरामद की गई।

युवाओं को नशे की लत लगाने के लिए सप्लाई
गिरफ्तार आरोपी जयपुर के पर्यटन स्थलों, ईदगाह और करबला जैसे इलाकों में युवाओं को नशे की लत लगाने के लिए एविल इंजेक्शन की अवैध सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से नशे की सप्लाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पावर बाइक भी जब्त की है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई थी और आगे कहां सप्लाई की जानी थी।

इंजेक्शन आसानी से उपलब्ध
नशे की बढ़ती कीमत और सख्ती के चलते नशे के आदि लोगों ने अब दवाइयों को ही नशे का माध्यम बना लिया है। मेडिकल स्टोर्स पर इसकी आसानी से उपलब्धता के चलते वे नशे के लिए अलग-अलग दवाइयों का इस्तेमाल करने लगे हैं। एलर्जी की दवा एविल से नशा करने का पहला मामला राजधानी जयपुर में वर्ष 2022 में सामने आया था। एविल इंजेक्शन राजस्थान के बाहर से भी खरीदा जाता है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader