---Advertisement---

Rajasthan News: शनिवार को हुए कोटा में हुए गैस लीक कांड में शिक्षा मंत्री Madan Dilawar सख्त, छात्रों की ले रहे पल पल की खबर

---Advertisement---

कोटा न्यूज़ डेस्क –  कोटा में सिमलिया थाना क्षेत्र के गड़ेपान में बीते शनिवार को गैस रिसाव से स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया था। जिसमें 9 स्कूली छात्रों को जेके लोन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी की हालत में सुधार है। मामले को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सख्त हो गए हैं। वे लगातार चिकित्सा विभाग से इस मामले पर अपडेट ले रहे हैं।

शिक्षा मंत्री छात्रों के स्वास्थ्य की पल-पल अपडेट ले रहे हैं
मामले को लेकर जेके लोन अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र नागर ने बताया कि सभी बच्चों और अन्य लोगों की हालत पहले से बेहतर है। सभी डॉक्टरों की निगरानी में हैं। शिक्षा मंत्री छात्रों के स्वास्थ्य की पल-पल अपडेट ले रहे हैं। गड़ेपान कस्बे में चिकित्सा विभाग की टीमें भी तैनात की गई हैं। चिकित्सा विभाग की टीमों ने गैस रिसाव को लेकर गांव के करीब 250 घरों का सर्वे किया, जहां कोई भी ग्रामीण गैस से प्रभावित लक्षणों से ग्रसित नहीं पाया गया।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से कराया जा रहा है कंपनी का सेफ्टी ऑडिट
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मामले पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर मंत्री ने अस्पताल में निगरानी और देखभाल के लिए तीन शिक्षकों को तैनात किया है। साथ ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर लगातार छात्रों के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट भी ले रहे हैं। घटना को लेकर जिला प्रशासन की टीम प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जांच रिपोर्ट के साथ कंपनी का सेफ्टी ऑडिट भी करवा रही है।

कैसे हुई घटना
बता दें कि शनिवार को कोटा जिले के सिमलिया थाना क्षेत्र के गढ़ेपान में चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड (सीएफसीएल) की फैक्ट्री है, जिसके पास ही एक सरकारी स्कूल है। जिसकी बाउंड्री फैक्ट्री से लगी हुई है। सुबह फैक्ट्री से अमोनिया गैस निकली। फैक्ट्री का गेट 500 मीटर अंदर है। गैस रिसाव के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। गैस रिसाव के समय स्कूल में कई छात्र मौजूद थे। इसमें 14 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। स्कूली बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और वे स्कूल ग्राउंड पर ही बेहोश होकर गिरने लगे। गैस रिसाव के कारण कई बच्चों को उल्टियां होने लगीं। जिसके बाद स्कूल स्टाफ ने बच्चों को कंधों पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader