---Advertisement---

Rajasthan News: केरालिया गांव के मुस्लिम मोहल्ले में 7 महीने से पानी की समस्या, ग्रामीणों का गुस्सा फूटा,किया प्रदर्शन

---Advertisement---

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क,जैसलमेर जिले के लाठी क्षेत्र के केरालिया गांव के मुस्लिम मोहल्ले में पिछले 7 महीनों से जलापूर्ति व्यवस्था ठप होने के कारण मोहल्लेवाली परेशान है। इसको लेकर मोहल्लेवासियों ने मटकी फोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया।साथ ही जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने समय पर जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।मुस्लिम मोहल्ले के हाजी अजीज खान ने बताया कि कुछ समय पहले मुस्लिम मोहल्ले और 2 मदरसों में पेयजल मुहैया करवाने के उद्देश्य से जलदाय विभाग ने नलकूप खुदवाया था। नलकूप से कई महीने तक जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहीं। इस दौरान पास ही स्थित अन्य नलकूप की पानी कि मोटर जल जाने पर मुस्लिम मोहल्ले से जुड़े नलकूप की मोटर निकालकर उसमें डाल दी।

जलदाय अधिकारियों को कई बार दी सूचना
दूसरी जगह मोटर बदलने से मुस्लिम मोहल्ले में पिछले 7 महीनों से जलापूर्ति व्यवस्था पुरी तरह ठप हो गई। ऐसे में मोहल्लेवासियों को महंगे दामों में पानी खरीद कर उपयोग में लेना पड़ता है। इस समस्या को लेकर कई बार जलदाय विभाग के अधिकारी को सूचित किया पर विभाग के अधिकारी अपनी मर्जी में मस्त है, जिस पर उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की।

विरोध प्रदर्शन की दी चेतावनी
इस दौरान मोहल्लेवासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते जल आपूर्ति नहीं हुई, तो मोहल्लेवासियों के साथ जलदाय विभाग के आगे विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएग। इस दौरान हाजी मिठठे खान, कमे खान, मुरीद खान, महेंद्र खान, इदे खान, दिलदार खान, दिलीप खान, जिंदे खान, बीरबल खान, अलारख खान, साबू खान, अरफान खान सहित बड़ी संख्या में मोहल्लेवाली उपस्थित थे।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader