जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में इस सीजन दिसंबर-जनवरी में औसत सर्दी रही। अब फरवरी में ठंडक कम रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने फरवरी में राजस्थान के अधिकांश हिस्से में तापमान औसत से ऊपर दर्ज होने की संभावना जताई है। साथ ही इस महीने बारिश (पश्चिमी विक्षोभ) भी कम होने का अनुमान है। 3 फरवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डस्टर्बेंस ) एक्टिव होने की संभावना है। इसके प्रभाव से राजस्थान के उत्तर-पूर्वी (भरतपुर, जयपुर और बीकानेर) संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल छाने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
<iframe frameborder="0" height="360" id="ifr_" scrolling="no" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}
" style="border: 0px; overflow: hidden"” style=”border: 0px; overflow: hidden;” width=”640″>
पिछले 24 घंटे का मौसम देखें तो जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर समेत तमाम शहरों में आसमान साफ रहा और धूप निकली। पश्चिमी राजस्थान में दिन में हवा चलने से यहां दूसरे दिन भी अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट हुई, जिससे यहां दिन में गर्मी कम हुई।कल (शुक्रवार) दिन में सबसे अधिक तापमान दिन में दौसा, डूंगरपुर जिले में 29.9 और 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 29.5, बाड़मेर में 29, भीलवाड़ा में 28.2, जालोर में 28.4, करौली में 27, बारां में 27.5, धौलपुर में 27.9, जोधपुर में 27.1, उदयपुर में 27.8, कोटा में 27.1 और जयपुर-अजमेर में 27.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
दिन का तापमान 4 डिग्री तक गिरा
कल पिलानी, जोधपुर, नागौर, फतेहपुर समेत कुछ शहरों के दिन के अधिकतम तापमान में 1 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई। पिलानी में अधिकतम तापमान 4.6 डिग्री गिरकर 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जोधपुर में तापमान 2.1 डिग्री गिरकर 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, राजस्थान में पश्चिमी हवाओं का प्रभाव कम होने से तापमान में गिरावट हो रही है।
अब आगे क्या?
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने 2 फरवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। इस दौरान शहरों के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। अधिकतम तापमान गिरने से दिन में गर्मी थोड़ी कम होगी।