नागौर न्यूज डेस्क – प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर शनिवार को लौट रही राजस्थान के नागौर जिले के श्रद्धालुओं से भरी स्लीपर बस में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अचानक आग लग गई। इस हादसे में जिले के मुंडवा निवासी पवन शर्मा की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। बस उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से फिरोजाबाद होते हुए राजस्थान जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। हादसे के वक्त करीब 51 यात्री बस से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी भीषण आग
हादसे के बारे में यात्रियों ने बताया कि आगरा से पहले लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फिरोजाबाद जिले के मटसेना थाने के पास बस में उस वक्त आग लग गई, जब सभी यात्री बस में सो रहे थे। यात्रियों ने बताया कि किसान ट्रैवल्स की बस रात करीब साढ़े दस बजे अयोध्या से रवाना हुई थी। कुछ यात्रियों ने दुर्घटनास्थल से 40 किलोमीटर पहले बस रोककर चाय-पानी पिया और फिर बस में सवार होकर चले गए। इसी बीच कुछ दूर जाने पर अचानक बस के अगले इंजन से धुआं निकलने लगा।
गहरी नींद में होने के कारण एक यात्री जिंदा जल गया
यात्रियों ने आगे बताया कि इस दौरान चालक बस में बीड़ी पी रहा था और जैसे ही चिंगारी इंजन पर गिरी, आग लग गई। चालक ने तुरंत बस रोकी और अपने दो साथियों के साथ नीचे उतरकर मौके से भाग गया। जान बचाने के लिए बस में बैठे लोगों ने शीशे तोड़कर एक-दूसरे की मदद की और जल्दी से बाहर निकल आए, लेकिन एक यात्री गहरी नींद में होने के कारण नहीं उठा और आग में जलकर मर गया। यात्रियों ने बताया कि उस समय बस में 52 यात्री सवार थे।
पवन शर्मा पहली बार कुंभ गए थे
मृतक पवन शर्मा के बड़े भाई कपिल शर्मा और उनकी पत्नी, बेटा और भाभी उनके साथ थे। पवन बस की अगली पंक्ति में ऊपर वाली सीट पर सो रहे थे। आग लगने पर उनके भाई ने उन्हें जगाया। इसके बाद वह बस में सवार परिवार के सदस्यों और अन्य यात्रियों को बचाने में जुट गए, लेकिन उनका भाई पवन गहरी नींद में था और वह नहीं उठा और आग में जिंदा जलकर मर गया।