---Advertisement---

Rajasthan News: राजस्थान के इस जिले में लहसुन का नाम लेकर हो रही थी गांजे की खेती, पुलिस ने कब्ज़े में किये 40 गांजे के पौधे

---Advertisement---

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क – प्रतापगढ़ में लहसुन की फसल की आड़ में गांजे की खेती की जा रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दुर्गंध आने पर खेत से 40 गांजे के पौधे बरामद किए गए हैं। मामला छोटी सादड़ी के कारूंडा गांव का है।

थानाधिकारी प्रवीण टांक ने बताया कि एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत जब पुलिस टीम गश्त के दौरान कारूंडा से चरलिया जा रही थी तो उन्हें कच्चे रास्ते के किनारे गांजे की विशिष्ट गंध महसूस हुई। जांच में पता चला कि खेमराज उर्फ ​​खेमजी पाटीदार के खेत में लहसुन की फसल की आड़ में गांजे की अवैध खेती की जा रही थी।

इस पर पुलिस ने खेत से 40 गांजे के पौधे बरामद किए जिनका वजन 44.79 किलोग्राम था। पुलिस ने गांजे के पौधों को जब्त कर आरोपी खेमराज के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। छोटी सादड़ी थाने में आगे की जांच जारी है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर्वत सिंह व वृत्ताधिकारी गोपाललाल हिण्डोनिया के निर्देशन में थानाधिकारी प्रवीण टांक के नेतृत्व में की गई।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader