चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क – राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा को भरपूर प्यार दिया। जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों में से चार कपासन, बड़ीसादड़ी, बेगू और निबाहेड़ा में जनता ने भाजपा प्रत्याशियों को जिताया। वहीं, चित्तौड़गढ़ से निर्दलीय जीते चंद्रभान सिंह ने भी जीत के बाद भाजपा सरकार को समर्थन दिया। इसके बाद लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के सीपी जोशी लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए। सार यह है कि जिले की जनता ने डबल इंजन की सरकार बनाने में अपना पूरा योगदान दिया। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी। राज्य सरकार ने जुलाई 2024 में अपना पहला बजट पेश किया। इस बजट में जिले के विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में कई घोषणाएं करवाने में सफल भी रहे। लेकिन, पिछले बजट में की गई घोषणाओं को क्रियान्वित करवाने में हमारे विधायकों के प्रयास नाकाफी साबित हुए हैं। जिले से एकमात्र मंत्री गौतम दक और निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी घोषणाओं को क्रियान्वित करवाने में काफी हद तक सफल जरूर रहे हैं।
किस विधानसभा क्षेत्र में कितनी घोषणाएं अधूरी
निंबाहेड़ा: पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी के विधानसभा क्षेत्र निंबाहेड़ा के लिए छोटीसादड़ी में 220 केवी जीएसएस, बबोरी में 132 केवी जीएसएस, कल्याणपुरा से सिगंडी रोड पर कदमाली नदी पर कॉजवे के स्थान पर 25 करोड़ की लागत से पुलिया निर्माण समेत कई घोषणाएं की। विधानसभा क्षेत्र की तीनों प्रमुख घोषणाओं पर काम शुरू हो गया है।
बेगू: दूसरी बार विधायक बने डॉ. सुरेश धाकड़ के विधानसभा क्षेत्र बेगू के लिए पिछले बजट में घोषणा की गई थी कि भैंसरोडगढ़ में 33/11 केवी जीएसएस का निर्माण कराया जाएगा, लोथियाना से सुथला रोड (ब्राह्मणी नदी) पर 6.10 करोड़ की लागत से पुलिया का निर्माण कराया जाएगा और भुजरकलां से डाबी एनएच तक 15 किमी सड़क निर्माण पर 20 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इनमें से केवल भैंसरोड़गढ़ के पास जीएसएस का निर्माण चल रहा है। शेष दो बड़ी घोषणाएं फिलहाल कागजों पर ही हैं।
चित्तौड़गढ़: तीसरी बार विधायक बने चंद्रभान के विधानसभा क्षेत्र के लिए पिछले बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई। इनमें शहर के कपासन चौराहा को मानपुरा से जोड़ने के लिए उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण पर 56 करोड़ रुपए खर्च करने, देलवास गांव में बेड़च नदी पर 20 करोड़ रुपए से पुलिया बनाने, नौ मील चौराहा से बेगू तक स्टेट हाइवे के लिए 50 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणाएं शामिल हैं। बस्सी अभयारण्य को इको टूरिज्म स्थल के रूप में विकसित करने और विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट भ्रष्टाचार निरोधक न्यायालय खोलने की घोषणाएं की गई। इसके साथ ही जाखम नदी व माही बेसिन के बांध का अधिशेष पानी फीडर नहर के माध्यम से जयसमंद बांध में लाकर चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा जिले के बांधों को भरने तथा प्रथम वर्ष के लिए 30 करोड़ रुपए की डीपीआर स्वीकृत करने की भी महत्वपूर्ण घोषणा की। स्थिति यह है कि इनमें से अधिकांश घोषणाएं फिलहाल कागजों तक ही सीमित हैं।
कपासन : इस विधानसभा क्षेत्र के लिए पिछले बजट में मातृकुंडिया बांध से डिंडोली बांध फीडर का निर्माण 65 करोड़ रुपए से करने, धामणा, भूपालसागर, जाशमी फीडर के जीर्णोद्धार पर 25 करोड़ रुपए खर्च करने सहित अन्य घोषणाएं शामिल थीं। वरिष्ठ विधायक अर्जुनलाल जीनगर इन घोषणाओं को पूरा नहीं करवा पाए हैं।
बड़ीसादड़ी : जिले से एकमात्र मंत्री गौतम दक के बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए पिछले बजट में डूंगला में कॉलेज खोलने, मंगलवाड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, मंगलवाड़-बड़ीसादड़ी एनएच-15 से कानोड़ तक सड़क निर्माण तथा बड़ीसादड़ी में एडीजे कोर्ट खोलने जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं शामिल थीं। डाक इनमें से अधिकांश घोषणाओं को पूरा करने में सफल रहा है।