---Advertisement---

Rajasthan News: Dholpur के इस गांव में अधिकारी उठा ले गए ट्रांसफॉर्मर, लोगों पर बकाया है बिजली बिल के लगभग 2 करोड़ रूपए

---Advertisement---

धौलपुर न्यूज़ डेस्क – धौलपुर जिले में विद्युत निगम की ओर से बिजली बिलों की बकाया राशि शत-प्रतिशत वसूलने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता आरके वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत बसेड़ी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में 26 ट्रांसफार्मर हटाने की कार्रवाई की गई है।

बसेड़ी क्षेत्र के सहायक अभियंता भगवान सहाय मीना के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता राहुल उपाध्याय ने अभियान चलाकर ट्रांसफार्मर हटाने की कार्रवाई की। निगम के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि राजस्व वसूली अभियान के तहत बसेड़ी क्षेत्र में बिजली बिल की 198 लाख रुपए की राशि बकाया है। जिसके तहत निगम की टीम क्षेत्र के बोरोली, कुनकुटा, भीखा का अड्डा और एकता गांव में पहुंची। जहां बिजली बिल की बकाया राशि जमा नहीं कराने पर गांव के 26 ट्रांसफार्मर हटा दिए गए हैं। निगम की टीम ने ट्रांसफार्मर जब्त कर निगम के स्टोर में रखवा दिए हैं।

विद्युत निगम की ओर से की गई कार्रवाई से ग्रामीण इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि निगम की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।कार्रवाई के दौरान विद्युत कार्मिक राजेंद्र कुमार, बंटी, पंकज, सोनू, तारा, विष्णु, वीरेंद्र, देवी सिंह, अवधेश व श्रीकांत सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader