जयपुर न्यूज़ डेस्क – राजस्थान में दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया है। दिनभर मौसम साफ रहने के बाद रविवार देर शाम बीकानेर, जयपुर, जोधपुर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में आसमान में बादल छा गए। इससे पहले टोंक, जयपुर, सीकर, कोटा, उदयपुर, बारां, गंगानगर, हनुमानगढ़ में दिन के तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी दर्ज की गई।
<iframe allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen="" frameborder="0" height="496" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}
" style="border: 0px; overflow: hidden"” title=”राजस्थान मॉर्निंग टॉप न्यूज़ 17 फरवरी 25, मुफ्त बिजली स्कीम होगी बंद, प्रदेश में पलटी मारेगा मौसम” width=”882″>
मौसम विभाग के अनुसार आज (सोमवार) भी राजस्थान में तापमान में इसी तरह का उतार-चढ़ाव रहेगा। 18 से 20 फरवरी तक प्रदेश में बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे गर्म दिन बाड़मेर रहा, जहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कल जालौर व जैसलमेर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 33.5, चित्तौड़गढ़ में 33.6, अजमेर में 32.2, भीलवाड़ा में 32.4, जोधपुर में 32.9, नागौर में 31.9, धौलपुर में 30.4, बीकानेर में 30.9, फलौदी में 30.8, दौसा में 30.5 और जयपुर में 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।प्रदेश में दिनभर आसमान साफ रहने के बाद कल शाम से मौसम में बदलाव देखने को मिला। बीकानेर, जोधपुर, चूरू, नागौर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, अजमेर के अलावा सीकर व झुंझुनूं के कुछ इलाकों में देर रात बादल छा गए।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव
जयपुर में बादल छाने के साथ ही हल्की ठंडी हवा चलने लगी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पाकिस्तान की ओर से आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है।