जयपुर न्यूज़ डेस्क – एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने जयपुर में नकली नोट छापने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग प्रिंटर, बल्ब और बेलन की मदद से नकली भारतीय नोट छाप रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 2.17 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। एडीजी (एजीटीएफ) दिनेश एमएन ने बताया- एजीटीएफ टीम के एएसआई शंकर दयाल और हेड कांस्टेबल कमल सिंह को सूचना मिली थी कि कुछ लोग जयपुर शहर में नकली नोट छापकर बाजार में सप्लाई कर रहे हैं।
<iframe allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen="" frameborder="0" height="496" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}
" style="border: 0px; overflow: hidden"” title=”राजस्थान मॉर्निंग न्यूज़ 15 फरवरी 25, प्रदेश के वार्डों का होगा पुनर्गठन, नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़” width=”882″>
100 और 500 रुपए के नोट मिले
सूचना की पुष्टि होने के बाद टीम ने जोतवाड़ा इलाके में दबिश दी और नकली नोट छापने वालों को पकड़ा। एजीटीएफ ने जोतवाड़ा थाना पुलिस की मदद से नकली नोट छाप रहे मुकेश जाट और मोहन सैनी को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 500 रुपए के 434 नोट और 100 रुपए के 7 नकली नोट बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2.17 लाख से अधिक की नकली भारतीय मुद्रा और नोट छापने में प्रयुक्त प्रिंटर व स्याही जब्त की है। नकली नोट छापने के मामले में आरोपी मुकेश जाट (27) पुत्र जीवनराम निवासी मोहनका बास हिंगोनिया रेनवाल, वर्तमान में विकास नगर विस्तार जोतवाड़ा और मोहन सैनी (28) पुत्र बाबूलाल निवासी मालीवाड़ा कालवाड़ को गिरफ्तार किया गया है। एडिशनल एसपी सिद्धांत शर्मा ने बताया- पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह के नेतृत्व में टीम ने जोतवाड़ा के विकास नगर विस्तार स्थित एक मकान में दबिश देकर नकली नोट बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बल्ब, रोलर पिन के साथ ही नकली नोट छापने में प्रयुक्त प्रिंटर व स्याही जब्त की है। गिरफ्तार दोनों आरोपी
1 साल से छाप रहे थे नकली नोट
पूछताछ में उन्होंने बताया कि नकली नोट बनाने की फैक्ट्री पिछले 1 साल से चल रही है। अब तक वे करीब 5 लाख रुपए के नकली नोट छाप चुके हैं। वे जयपुर के ग्रामीण इलाकों और शराब की दुकानों पर एक-दो नोट देकर नकली नोट चलाते थे।
ऐसे छापते थे नोट
जांच में पता चला है कि वे बाजार से नोटों के साइज के हिसाब से कागज खरीदते थे और फोटोशॉप का इस्तेमाल कर प्रिंटर से नोट छापते थे। नोट पर गांधी की पारदर्शी तस्वीर छापने के लिए वे महात्मा गांधी की एक अलग फोटो रखते थे। नोट पर छपाई के लिए उसे गर्म बल्ब पर लगाने के बाद बेलन से घुमाते थे। इससे नोट पर गांधी की पारदर्शी तस्वीर बन जाती थी। नोट पर चमकदार लाइन दिखाने के लिए वे उसे पेंसिल से रगड़ते थे, जिससे वह रोशनी में चमकने लगता था।