---Advertisement---

Rajasthan News: अलवर के नामी बिल्डर के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ने से मचा हड़कंप, देखें वीडियो

---Advertisement---

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर में चार दिन पहले ​त्रेहान होम डवलपर्स की जिस आलीशान सोसायटी में आग लगी थी, उस बिल्डर पर बुधवार को इनकम टैक्स की टीम ने गुरुवार को रेड डाली है। सुबह करीब 7 बजे अलवर, भिवाड़ी, फरीदाबाद सहित कई जगहों पर गुरुवार सुबह करीब 7 बजे से इनकम टैक्स की 23 टीमें अलग-अलग जगह पर पहुंची।आयकर विभाग की ये टीमें राजस्थान के जयपुर, गंगानगर, जोधपुर सहित अलग-अलग जगहों से हैं। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि इन ठिकानों से बड़ी मात्रा में जमीन, प्लॉट और फ्लैट से जुड़े डॉक्युमेंट मिले है।

 <iframe frameborder="0" height="360" id="ifr_" scrolling="no" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}""

" style="border: 0px; overflow: hidden"” style=”border: 0px; overflow: hidden;” width=”640″>

ग्रुप से जुड़े लोगों के घरों और ऑफिस में भी कार्रवाई

अलवर शहर में त्रेहान होम डवलपर के साथ काम करने वाले अलवर निवासी अशोक सैनी, कुलदीप कालरा और सीए सुमित के घर टीमों ने दबिश दी। अलवर शहर में टेल्को चौराहे से आगे तिजारा रोड पर त्रेहान ग्रुप की सबसे बड़ी अपना घर शालीमार आवासीय सोसायटी है। इसी इलाके में बड़ी संख्या में प्लाट भी काटे गए है। वहीं त्रेहान ग्रुप के अलवर ऑफिस पर भी बड़ी टीम है। सब जगहों से त्रेहान ग्रुप के कामकाज की फाइलों को ढूंढ़ा गया है।

अफसरों ने बताया कि 22 से अधिक टीम

आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ग्रुप के अलग-अलग ठिकानों पर जांच करने वाली करीब 23 से अधिक टीम हैं। एक टीम में 4 से 5 अधिकारी हैं। पुलिस अलग है। इस तरह चार से पांच जगहों पर इनकम टैक्स के करीब 100 अधिकारी व कर्मचारी एक साथ रेड डालने पहुंचे थे। जयपुर आयुक्तालय से भी अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मंगवाया गया था। इसके अलावा जोधपुर और श्रीगंगानगर से भी अलग-अलग टीमें आई हैं।

चार दिन पहले बिल्डर के फ्लैट में लगी थी आग

चार दिन पहले बिल्डर के फ्लैट में आग लग गई थी। फ्लैट मालिक आनंद का कहना था कि उसने अपना घर शालीमार आवासीय सोसाइटी के अमृत कलश में 70 लाख की कीमत से फ्लैट खरीदा था। आगजनी की वजह से 20 लाख रुपए कैश और बाकी सामान जलकर खाक हो गए थे। इसके बाद फ्लैट मालिक ने सोमवार रात को फ्लैट बनाने वाली कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था- फ्लैट में घटिया क्वालिटी की वायर लगी थी। इसमें शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है। वहीं बिल्डर के सहयोगी का कहना है कि फ्लैट मालिक अंदर हीटर चलाकर चला गया।

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader